मथुरा 23 नवंबर/ परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण अजीत कुमार ने अवगत कराया है कि जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत जो लाभार्थी अपात्र / माइग्रेट / पक्का मकान / आवास निर्माण के इच्छुक नहीं हैं, ऐसे सभी लाभार्थियों की सूची सम्बन्धित नगर निकाय कार्यालय में चस्पा की गई है।
इन सभी लाभार्थियों को अपात्र करते हुए संशोधित डी०पी०आर० तैयार की जाएगी, जिससे स्वीकृत परियोजनाओं को पूर्ण किया जा सके। इन लाभार्थियों की सूची इस आशय से निकाय कार्यालय में चस्पा की जा रही है कि इनमें से कोई पात्र / इच्छुक लाभार्थी योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे एवं अपनी आपत्ति निकाय अथवा डूडा कार्यालय में 07 कार्य दिवस दिवस में दर्ज करवा सकते हैं। दिनांक 30 नवंबर 2024 के पश्चात कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।