संस्कृति बिगेस्ट एवर मेगा जॉब फेयर में मिली नौकरी, खिले चेहरे

विद्यार्थियों का साक्षात्कार करते कंपनी के अधिकारी।


मथुरा। संस्कृति विवि द्वारा आयोजित संस्कृति बिगेस्ट एवर मेगा जॉब फेयर में पहले ही दिन 75 विद्यार्थियों ने नौकरी हासिल कर ली। महत्वपूर्ण पक्ष यह रहा कि इन विद्यार्थियों को कई जगह प्रयास करने के बाद भी अभी तक नौकरी हासिल नहीं हो सकी थी। नौकरी हासिल करते ही विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे।
संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता और प्रति कुलाधिपति राजेश गुप्ता की सोच उस समय फलीभूत होती नजर आई जब संस्कृति बिगेस्ट एवर मेगा जॉब फेयर में पहले ही दिन 75 बच्चों के चेहरे नौकरी पाकर खिल उठे। बताते चलें कि संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और प्रति कुलाधिपति के पास बहुत से ऐसे नौकरी पाने से वंचित रह गए विद्यार्थियों के मामले सामने आ रहे थे। इसी स्थिति को देखकर उनके मन में एक ऐसा बड़ा जॉब फेयर लगाने का विचार आया जिसके द्वारा ऐसे सभी विद्यार्थियों को एक बार फिर से मौका दिया जा सके। बहुत सी बार ऐसा देखने में आया है कि किन्ही परिस्थितियों के कारण विद्यार्थी इंटरव्यू में सफलता हासिल करने से चूक जाते हैं जबकि वे योग्य होते हैं। इसलिए जरूरी है कि उन्हें ये अवसर मिलने चाहिए।
संस्कृति बिगेस्ट एवर मेगा जॉब फेयर को संचालित कर रही संस्कृति विवि के विद्यार्थियों की टीम ने बताया कि जॉब फेयर में भाग लेने के लिए लगभग डेढ़ हजार से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। संस्कृति विवि में इस मेगा जाब फेयर के लिए विवि के विभिन्न ब्लाक में कंपनियों के लिए 25 डेस्क बनाए गए थे, जहां विद्यार्थियों ने अपने इंटरव्यू दिए। जिसमें से पहले दिन चार सौ से अधिक विद्यार्थियों के इंटरव्यू प्रसिद्ध कंपनियों के अधिकारियों ने लिए हैं। इन कंपनियों में मिल्कमोर, लैंसकार्ट, टेक महिंद्रा, टेलीपरफोरमैन्स, आरके ग्रुप, न्यूएलनबरी वर्क्स, जॉब सीकर, याकोहोमा, हल्दीराम ने आज हुए इंटरव्यू के बाद लगभग 75 विद्यार्थियों को नौकरी के लिए चयनित किया है। बताया गया कुछ कंपनियों ने आज इंटरव्यू के रिजल्ट कल के दिन घोषित करने की बात की है। इस हिसाब से चयनित विद्यार्थियों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। वहीं जॉब फेयर में नौकरी पाने वाले विद्यार्थियों ने संस्कृति विवि को धन्यवाद देते हुए कहा कि एक ही जगह इतनी सारी कंपनियों में नौकरी के सीधे इंटरव्यू का मौका मिलना हम लोगों के लिए बहुत बड़ा मौका था।

Related Posts

रिक्शा चालक के साथ दबंगों ने की चौराहे पर सरेआम मारपीट, विडियो वायरल

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार रायबरेली। मुख्य चौराहे पर दबंगों ने एक रिक्शा चालक के साथ सरेआम की मारपीट विडियो सोशल मीडिया पर वायरल पुलिस मामले की जांच…

संस्कृति विवि में साइबर सुरक्षा पर वक्ताओं ने दी ज्ञानवर्धक जानकारियां

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ मैनेजमेंट एंड कामर्स ने साइबर डोजो के सहयोग से साइबर सुरक्षा को लेकर “साइबरएक्सप्लोर 2025 – जागरूकता से कार्रवाई” विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *