खेलों से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना होती है जागृत-जिलाधिकारी
बदायूँ। बेसिक शिक्षा विभाग की 41वीं जनपदीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का शुभारंभ पुलिस परेड ग्राउंड बदायूं में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण कर किया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय उसावा की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। संविलियन विद्यालय दहेमू की छात्राओं द्वारा जल संरक्षण को प्रेरित करते हुए एक नाटक प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि एवं आगंन्तुकों का मन मोहकर आशीर्वाद प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने कहा कि खेल बच्चों के विकास में सहायक से होते हैं तथा खेल से बच्चों का आत्मविश्वास और व्यक्तित्व का निर्माण होता है। खेलों से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि एसएसपी बृजेश कुमार सिंह, नगर पालिका परिषद पूर्व अध्यक्ष दीपमाला गोयल ने ध्वजारोहण कर कबूतरों को आजाद कर तिरंगे के रूप में 3 रंगों के गुब्बारे आकाश में छोड़कर जनपद क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज किया व साथ ही समस्त विकास क्षेत्रों से आये प्रतिभागी छात्रों एवं शिक्षकों के द्वारा विभिन्न रंग की वेशभूषा में रंग रंग बिरंगी ट्रैक पर मार्च पास्ट कर रहे छात्रों की सलामी स्वीकार की।
बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह,नगर शिक्षा अधिकारी प्रेम सुख गंगवार, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा, मंत्री उदयवीर सिंह यादव जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रेमानंद शर्मा, फरहत हुसैन, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक दुष्यन्त रघुवंशी, मंत्री प्रदीप गुप्ता, सीनियर बेसिक क्षेत्र के अध्यक्ष अतुल श्रोत्रिय, मंत्री अरविंद सिंह राठौड़, महिला शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष किरन देवी एवं शिक्षक संघ पदाधिकारियो द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का बैज लगाकर, बुके भेंट कर माल्यापर्ण करते हुए सभी का स्वागत किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बदायूॅ दीपमाला गोयल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी संजीव सिंह, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय मंत्री संजीव शर्मा मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मुकीम अहमद अंसारी बदायूं