

मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी अन्य गणमान्यों के साथ श्रीराधाकृष्ण के स्वरूपों के साथ होली खेलते हुए
केएम विवि में हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन
विश्व सभ्यता में विलक्षण लोक नायक है भगवान श्रीकृष्ण : किशन चौधरी
कुलाधिपति ने श्रीराधाकृष्ण स्वरूपों संग खेली फूलों की होली
मथुरा। भगवान श्रीकृष्ण विश्व सभ्यता में विलक्षण लोक नायक हैं। श्रीकृष्ण के चरित में दर्शन के अनेक सूत्र उपस्थित हैं उनका स्मरण भक्ति और मुक्ति का द्वार है। उनकी लीलाओं में गहरा अर्थ और उद्देश्य निहित है। यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने केएम विश्वविद्यालय में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के भव्य रासलीला कार्यक्रम के दौरान कही।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष/विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी एवं उनके प्रतिनिधि देवी सिंह(डीएम) ने श्रीगणेश एवं सरस्वती देवी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। वृंदावन से आए दानी शर्मा एवं पंकज खण्डेलवाल के निर्देशन में आदित्य, सोनू मोनू, अजय, नीतू, मोनिका राखी, राधिका आदि ने केएम विवि के परिसर स्थित मंच पर श्रीकृष्ण की माखन लीला, रास, हास्य परिहांस, नाट्य और चरकुला नृत्य, मयूर नृत्य व अन्य नृत्यों की भव्य प्रस्तुतियां दी। जिसका केएम विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी, कुलपति सहित सैकड़ों की संख्या मे मौजूद लोगों ने ब्रज की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का आनंद लिया। श्रीराधाकृष्ण की फूलों की होली के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विवि के कुलपति डा.एनसी प्रजापति, प्रति कुलपति डा. शरद अग्रवाल, कुलसचिव डा. पूरन सिंह, उपकुलसचिव सुनील अग्रवाल, वेटरिनरी के डीन डा. अजय प्रकाश, एसोसिएट डीन डा. पीताम्बर सिंह, मेडीकल प्राचार्य डा. एनसी प्रजापति, डा. ज्ञान सिकरवार, दीपक के अलावा पूर्व चेयरमैन सौंख भरत कुंतल, निरंजन सोलंकी, पुष्पेन्द्र सिंह मास्टरजी, प्रताप सिंह राणाजी, आरके पांडेय, देवेन्द्र सिंह उर्फ कलुआ मगोर्रा ग्राम प्रधान, गुलाब सिंह, चन्द्रपाल सिंह, महेन्द्र सिंह, ओमवीर सिंह, नीरज पंडित सहित विश्वविद्यालय के सभी डीन, संकाय सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी एवं मेडीकल सहित सभी संकायों के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।