मथुरा वृंदावन मुंबई आदि से सैकड़ो तीर्थ यात्री पहुंचे दक्षिण भारत
मथुरा। श्री राम मित्र मंडल तीर्थ यात्रा समिति के कुश देव चतुर्वेदी राम जी के नेतृत्व में दर्जनो की संख्या में तीर्थयात्री दक्षिण भारतीय यात्रा पर रवाना हो गए। यह यात्रा देश में खुशहाली सुख शांति के अलावा सनातन धर्म और संस्कृति के रक्षा को लेकर निकाली गई है। इस यात्रा में चार्टर्ड अकाउंटेंट इंजीनियर व्यापारी बुद्धिजीवी लोगों के अलावा काफी बड़ी संख्या में महिला तथा बच्चे भी शामिल है। 29 नवंबर को रवाना हुई यह यात्रा पहले त्रिवेंद्रम पहुंची जहां पर सनातन धर्म और संस्कृति का व्यापक प्रचार प्रसार किया। इसके बाद यह यात्रा कन्याकुमारी रवाना हो गई। जहां पर विवेकानंद स्मारक पर सभी ने ओम शांति मंत्रोच्चारण मौन रहकर ध्यान किया। कार्यक्रम के आयोजक कुशदेव चतुर्वेदी राम जी ने कहा कि यह धार्मिक यात्रा भारतीय एवं ब्रज संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए तथा प्रेम और सौहार्द के अलावा दुनिया में सुख शांति की प्रार्थना के लिए आयोजित की गई है। इस दौरान सभी तीर्थ यात्री रामेश्वरम श्रीरंगम तिरुपति बालाजी मंदिर आदि स्थानों पर जाकर प्रमुख मंदिरों का दर्शन कर स्थानीय प्रमुख स्थलों का भ्रमण करेंगे। तथा दक्षिण भारत की सनातन संस्कृति का अवलोकन करेंगे। वहीं दूसरी ओर त्रिवेंद्रम और कन्याकुमारी में स्थानीय लोगों द्वारा ब्रज भूमि मथुरा से पहुंची श्री राम मित्र मंडल तीर्थ यात्रा का जोर-जोर से स्वागत किया। और भगवान श्री कृष्णा और राधा की जन्म क्रीडा तथा लीला के वर्णन को ध्यान से सुना। तथा सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा का सभी ने एकजुट होकर संकल्प लिया। यात्रा में चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन मथुरा के संरक्षक जितेंद्र चतुर्वेदी दिलीप चतुर्वेदी चार्टर्ड अकाउंटेंट नवनीत चतुर्वेदी कन्हैया लाल मुंबई रमेश चतुर्वेदी नरेंद्र पाठक सुभाष चंद्र चतुर्वेदी बटुकनाथ चतुर्वेदी लालजी चतुर्वेदी लक्ष्मीकांत के चतुर्वेदी चटन दीपक चतुर्वेदी बैंकर अरविंद चतुर्वेदी रश्मि चतुर्वेदी सीता चतुर्वेदी अनुपमा चतुर्वेदी लता चतुर्वेदी निराशा चतुर्वेदी हेमलता चतुर्वेदी बसंत चतुर्वेदी एडवोकेट हरिद्वार आदि प्रमुख रूप से मौजूद है।