संभल (पुष्पेन्द्र कुमार)। परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत समुदाय स्तर पर परिवार नियोजन जागरुकता लाने के उद्देश्य के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉo तरुण पाठक ने सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इन वाहनों के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनमानस को परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया जाएगा। सारथी वाहन के शुभारम्भ के अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी /नोडल आर. सी.एच., अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, अपर शोध अधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।