मरीज के परिजनों ने केएम अस्पताल के हड्डी विशेषज्ञों के कार्य की प्रशंसा
मथुरा। दो महीने पूर्व कालेज से घर आते समय 18 वर्षीय प्रिया कुंतल पुत्री करवार निवासी मगोर्रा गांव मकेरा का एक्सीडेंट होने से कूल्हे की हड्डी पर चोट आई थी। इसके चलते परिवारीजनों ने मथुरा के बड़े बड़े अस्पताल में दिखाया, किन्तु उम्र कम होने व चोट गंभीर होने के कारण सभी हॉस्टिल ने इसको दिल्ली व जयपुर को रैफर कर दिया।
ऐसे में इनके घरवाले इन्हें केएम सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल लेकर आये जहां वह हड्डी रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर डा. हर्षित जैन व असिटेंट प्रोफेसर पंकज त्यागी से मिले। जहां डाक्टरों ने बताया कि प्रिया के उल्टे पैर का गुल्ला उसकी कप से निकल गया है व कूल्हे के बाल्व उसके ऊपर का कप भी टूट गया है, क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे में मरीज का तुरंत ऑपरेशन करना जरूरी है।
डा. हर्षित जैन ने बताया कि मरीज को हिप डिस्लोकेशन के साथ हैड व एसेटाबुलम फ्रैक्चर था, साथ में पैर की नस में भी सूजन थी, ऐसी चोट काफी विषम होती है व उपयुक्त इलाज न मिलने पर कूल्हें में सढाव, पैर में अपंगता आदि परेशानी हो सकती है, साथ में मरीज के कम उम्र के होने के कारण परिस्थिति और भयावह बन सकती थी। लेकिन मरीज के परिजनों ने केएम के आर्थोपेडिक विभाग की टीम पर पूर्ण विश्वास कर ऑपरेशन कराया।
असिटेंट प्रोफेसर डा. पंकज त्यागी ने बताया कि मरीज की प्रथम सर्जरी उसके भर्ती होने के तुरंत बाद की गई थी, जिसमें उसकी बाल को जोड़ में बैठाया गया व अगले दिन दूसरी सर्जरी की गई जिसमें कूल्हे की बाल व कटोरी का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन में डा. हर्षित जैन, डा. पंकज त्यागी के अलावा निश्चेता विशेषज्ञ डा. अचल जैन, टैक्नीशियन नवीन व सोनू का सहयोग रहा।
विभागाध्यक्ष डा. हर्षित जैन ने बताया कि मरीज अब पूर्णतः स्वस्थ है व अपने पैरों पर भलीभांति चल पा रहा है। मरीज के परिजनों ने डा. हर्षित जैन की टीम व केएम अस्पताल की सुखद व्यवस्थाओं की भूरि भूरि प्रशंसा करते थक नहीं रहे है। जहां वह निराश, हताश हो चुके थे, कि क्या अब उनकी प्यारी बिटिया कभी खड़ी हो पायेगी? चल पायेगी? लेकिन वह आज दो महीने के बाद ही खड़ी हो पा रही और चल पा रही है। केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी, प्रो. वाइस चांसलर डा. शरद अग्रवाल, एडीशनल मेडीकल सुप्रीडेंट डा. आरपी गुप्ता, मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे ने हड्डी विभाग की टीम को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई दी है।