मथुरा! लड्डू गोपाल जी की पोशाक को लेकर मामला गरमाया हुआ है जिसमें कोई पोशाक विक्रेताओं लड्डू गोपाल जी को सेंटा क्लॉस बनाने वाली पोशाक बना दी।जिसको लेकर मथुरा में हिंदू वादी संगठनों ने रोष है।
अपने रोष व्याप्त करते हुए आज विश्व हिंदू परिषद महानगर और बजरंग दल महानगर के कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल के तत्वाधान में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया।वही मीडिया से बात करते हुए पदाधिकारियों ने बताया कि मथुरा वृंदावन में कुछ विक्रेताओं द्वारा भगवान लड्डू गोपाल जी को क्रिसमस की पोशाक पहनाई जा रही है जिससे हम सभी सनातनी हिंदुओं को भारी तकलीफ है मथुरा वृंदावन हम हिंदुओं के आराध्य भगवान कृष्ण एवं राधा रानी की जन्मस्थली एवं लीला स्थली है यहां लाखों श्रद्धालु सनातनी भावना को लेकर भगवान के दर्शन के लिए उनकी लीला भूमि में भजन पूजन एवं बंदन करने के लिए आते हैं मगर इस तरह का प्रयास यह एक कुचक्र है जो सनातनी परंपरा को विध्वंस कर ईसाई और इस्लामी परंपरा को आगे बढ़ने के कार्य म लगी हुई मिशनरी सनातनी लोगो की भावनाओं पर प्रहार करना चाहती हैं।
आज भगवान को क्रिश्चियन पोशाक पहनाई जाएगी कल ईद पर भगवान को टोपी और राधा रानी को बुर्का पहनाया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल इस तरह हिंदू धर्म विरोधी षड्यंत्र का विरोध करता है इस तरह की घटिया हरकत करने वाले दुकानदारों को तत्काल रोका जाए और इस तरह की कोई भी बिक्री धर्म परिवर्तन जैसी परंपराओं की ना करने दी जाए।ज्ञापन देते समय नितिन चौधरी,दीपक चौधरी, बी एल पांडेय,नमन पाराशर,सिद्धार्थ शर्मा,भरत,विवेक जादौन,शुभम चौधरी,सनी ठाकुर,आशीष,उमेश गौतम आदि
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग के कार्यकर्ता मौजूद रहे