विघ्नहर्ता गणेशजी की कुलाधिपति ने की पूजा अर्चना, गरवा का उठाया लुफ्त

महाराष्ट्र की तर्ज पर गाजे बाजे के साथ केएम विवि पधारे विध्नहर्ता गणेशजी

केएमयू : मनमोहक परिधानों के बीच जमकर नाचे मेडीकल छात्र-छात्राएं

मथुरा। कृष्णा मोहन विश्वविद्यालय में गणेश चतुर्थी पर्व की धूम मची है। बुधवार शाम विवि में बैंड बाजों की धुन और छात्र-छात्राओं के नाच-गाने के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी के प्रतिनिधि देवी सिंह (डीएम) ने वैदिक मंत्रों के बीच पंडाल में गणेश प्रतिमा विराजित की तो गणपति बप्पा मोरिया के उद्घोषों से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गूंज उठा। मेडिकल छात्र-छात्राओं ने रात्रि में गरवा सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
गणेश महोत्सव की शुरूआत बुधवार शाम केएम विश्वविद्यालय पहुंची शोभायात्रा में विराजमान गणेश भगवान की विशाल प्रतिमा के साथ हुआ। इसे देख पूरे परिसर में छात्र-छात्राएं, पीजी डाक्टर सहित अस्पताल का समस्त स्टाफ पार्वती के लाड़ले की अलौकिक छवि निहारते रह गए। शोभायात्रा में मेडीकल छात्र-छात्राएं गणपति के गीतों पर नाचते पंडाल तक गणेशजी की प्रतिमा को ले गए। जहां वैदिक मंत्रों के बीच विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी और जिअपं प्रतिनिधि देवी सिंह ने गणेशजी पूजा अर्चना कर उनकी आरती उतारी। इसी बीच मेडीकल स्टूडेंटों सहित पीजी के डाक्टरों ने पूजा अर्चना में बढ़चढ़कर भाग लिया। रात्रि में गरवा कार्यक्रम का शुभारंभ विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी ने किया। इस दौरान पंडाल में मनमोहक परिधानों को पहनकर सैकड़ों मेडीकल छात्र-छात्राओं ने जमकर नाचे और गणेश महोत्सव का लुफ्त उठाया।
प्रतिमा स्थापना एवं आरती के दौरान दौरान केएम विवि के कुलपति डा. एनसी प्रजापति, प्रति कुलपति डा. शरद अग्रवाल, विवि सलाहाकार डा. एसपी गोस्वामी, रजिस्ट्रार डा. पूरन सिंह, मेडीकल कालेज के प्रिंसीपल डा. पीएन भिसे, डिप्टी रजिस्ट्रार सुनील अग्रवाल, परीक्षा नियंत्रक (सीईओ) डा. मनोज कुमार ओझा, हॉस्पिटल मेडीकल सुप्रीटेंट डा. अभय सूद, असिटेंट रजिस्ट्रार/ट्रांसपोर्ट इंचार्ज दीपक माथुर, असिटेंट रजिस्ट्रार अनिल चतुर्वेदी, देवेन्द्र कुंतल, रणवीर, डा. हरि नारायण, डा. राजा, डा. विनेश, डा. ज्ञान, डा. संतोष, डा. नंदीश, डा. संध्या, मथुरा एडीजी क्राइम ब्रजेश कुंतल, पशुराम, डीन डा. दिनेश, डीन एग्जामिनेशन पीके जैन, खेल डायरेक्टर आरके शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में डाक्टर और पीजी डाक्टर यूजी डाक्टर मौजूद रहे। विघ्नहर्ता गणेश मंडल के अध्यक्ष डा. सुमित पाटिल, डा. राजदीप नायक, डा. पवन, डा. अतुल, डा. जैश, डा. साबल ने बताया मेडीकल बैच 22-23 के छात्रों ने सुबह से गणपति के आगमन हेतु आकर्षण रंगोली, फूलों की माला, पंडाल में विशेष सहयोग किया। मूर्ति स्थापना की अध्यक्षता डा. आशीष टाटे, डा.पीयूष महाजन ने की जबकि गरवा कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. अंजली सिंह, डा. मौसम पाटेल ने की। संचालनकर्ता सुमित पाटिल रहे।

Related Posts

रिक्शा चालक के साथ दबंगों ने की चौराहे पर सरेआम मारपीट, विडियो वायरल

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार रायबरेली। मुख्य चौराहे पर दबंगों ने एक रिक्शा चालक के साथ सरेआम की मारपीट विडियो सोशल मीडिया पर वायरल पुलिस मामले की जांच…

संस्कृति विवि में साइबर सुरक्षा पर वक्ताओं ने दी ज्ञानवर्धक जानकारियां

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ मैनेजमेंट एंड कामर्स ने साइबर डोजो के सहयोग से साइबर सुरक्षा को लेकर “साइबरएक्सप्लोर 2025 – जागरूकता से कार्रवाई” विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *