
{जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक संपन्न}
पंकज तिवारी ब्यूरो चीफ CNI 18 NEWS रायबरेली
रायबरेली- ब्यूरो। CNI 18 NEWS RAIBARELI ।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई आशा गर्भवती महिलाओं को प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव या प्राइवेट अल्ट्रासाउंड के लिए ले जाती पाई जाती है, तो उसके विरुद्ध तत्काल नियमानुसार कार्रवाई की जाए। गर्भवती महिलाओं की प्रथम जांच कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधीक्षकों को भी जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाई और चेतावनी दी कि आगे से लापरवाही पर कठोर कार्रवाई होगी। डीएम ने निर्देश दिया नियमित टीकाकरण के लिए सभी सुपरवाइजर बुधवार और शनिवार को क्षेत्रीय भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा या गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित न रहे। रोगी कल्याण समिति समिति द्वारा कराए गए कार्यों का भौतिक सत्यापन करा कर विस्तृत रिपोर्ट समिति के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिया गया। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि प्रत्येक सीएचसी और पीएचसी पर आवश्यक चिकित्सा सुविधाएँ सुनिश्चित हों और जन-जागरूकता कार्यक्रम प्रभावी ढंग से संचालित किए जाएँ।बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा, एसीएमओ डॉ. अशोक सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
