


तीन दिवसीय कार्यक्रम में रही भारतीय संस्कृति की धूम, मजकर मेडीकल डाक्टर्स ने मचाया धमाल
मथुरा। केएम विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने षष्ठी तिथि की शाम अबीर-गुलाल की बौछारों के बीच गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरया के उद्घोषों के साथ आराध्य श्रीगणपतिजी को शानदार अंदाज में विदा किया। तीन दिवसीय गणेश महोत्सव में विवि में यूजी, पीजी सहित अन्य मेडीकल छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम डांस नाइट, गैदरिंग, नाच-गाने का आयोजन किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी, जिपंअ प्रतिनिधि देवी सिंह, कुलपति डा. एनसी प्रजापति, प्रति कुलपति डा. शरद अग्रवाल, कुलसचिव पूरन सिंह, श्रीमती संध्या पत्नी मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे, डिप्टी रजिस्ट्रार डा. सुनील अग्रवाल, डा. संदीप चौहान के अलावा पीजी डाक्टर्स व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
गौरतलब हो कि बुधवार को गणेश चतुर्थी की सायं केएम विश्वविद्यालय में भगवान गणेशजी की प्रतिमा को विराजमान किया गया था, तीन दिवसीय गणेश महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन विश्वविद्यालय प्रांगण में मेडीकल छात्र-छात्राओं ने किया। कार्यक्रमों में गरबा नाईट पहले दिन, दूसरे दिन गैदरिंग, डांस नाइट तथा तीसरे दिन महाप्रसाद आदि का आयोजन विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। गणेश महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ कुलसचिव, प्रति कुलसचिव, रजिस्ट्रार, सब रजिस्ट्रार ने दीप प्रज्जवलित करके किया। आखिरी दिन गणेश विसर्जन कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि देवी सिंह उर्फ डीएम ने छात्रों के साथ आरती उतार कर किया, इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं की आंखे नम हो गई। उसके पश्चात महाप्रसाद में खिचड़ी और लड्डू वितरित किए गए। केएम विश्वविद्यालय में बैंडबाजों, नाच गानों के बीच शानदार अंदाज में विदाई का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने रंग-गुलाल और फूलों की होली का आनंद गजानंद के साथ साथ एक दूसरे के साथ भी लिया। पूरा विश्वविद्यालय परिसर अबीर गुलाल से पट गया और गणपति बप्पा बोरया के जयकारें गूंजते रहे। विसर्जन के दौरान पूरे जोश के साथ छात्र-छात्राएं भारतीय संस्कृति एवं परिधान पहने विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। त्रिदिवसीय महोत्सव के आखिरी दिन गणेशजी की विशाल प्रतिमा का विसर्जन गोकुल बैराज स्थित यमुना नदी में कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया। जिपंअ प्रतिनिधि देवी सिंह ने बताया कि विवि में भारत के कोने कोने के मेडीकल छात्र पढ़ाई कर रहे है, महाराष्ट्र और गुजरात के छात्रों द्वारा यह आयोजन किया गया था, आज इस आयोजन का समापन गणेश विसर्जन के साथ हुआ है।
विसर्जन के दौरान मेडीकल के डा. सुमित पाटिल, डा. राजदीप नायक, डा. पवन, डा. अतुल, डा. जैश, मौसम पाटिल, डा. आशीष टाटे, डा.पीयूष महाजन छात्रगण मौजूद रहे। इस दौरान छात्रों ने गणेश भगवान की प्रतिमा के साथ सेल्फी ली। विश्वविद्यालय के स्टाफ में असिटेंट रजिस्ट्रार/ट्रांसपोर्ट इंचार्ज दीपक माथुर, असिटेंट रजिस्ट्रार देवेन्द्र कुंतल का महोत्सव में विशेष सहयोग रहा। कैम्पस में इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मेडीकल छात्र-छात्राएं सहित विवि के डीन, प्रोफेसर और स्टाफ मौजूद रहा।
