रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार, रायबरेली। नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर भागकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित पिता ने गाँव के एक युवक को नामजद करते हुए मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है।
कोतवाली क्षेत्र के इटौरा बुजुर्ग के एक गाँव निवासी पिता ने आरोप लगाया है कि दो दिन पूर्व गाँव का ही एक युवक उसकी नाबालिग बेटी की बहला फुसलाकर भगा ले गया। पीड़ित पिता ने आशंका जताई जताई है कि उसकी बेटी के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना हो सकती है। काफी खोजबीन के बाद जब कहीं पता नहीं चला तो पिता ने रविवार को कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि मामले मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।






