जनता महाविद्यालय के मैदान में आज सजेगी श्याम दीवानों की महफिल

एक शाम साँवरे के नाम” में झूम उठेगा अजीतमल-अखण्ड ज्योति, पुष्प वर्षा और भजन संध्या से गुंजेगा मैदान

जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी

औरैया। नगर के जनता महाविद्यालय मैदान में शुक्रवार की शाम श्याम भक्ति की अद्भुत छटा बिखरने जा रही है। चतुर्थ श्री श्याम जन्मोत्सव के अवसर पर “एक शाम साँवरे के नाम” भव्य आयोजन होगा, जिसमें दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालु शामिल होंगे। 7 नवंबर 2025 शुक्रवार को कार्यक्रम का शुभारंभ सायं 6 बजे अखण्ड ज्योति प्रज्वलन से होगा। इसके पश्चात् भव्य दरबार, राधा-कृष्ण झांकी, इत्र वर्षा, छप्पन भोग और पुष्प होली के माध्यम से पूरा वातावरण भक्ति रस से भर उठेगा। भक्तिरस से ओतप्रोत संध्या में प्रसिद्ध भजन प्रवाहक सुरों की गंगा बहाएँगे जिनमें अर्पणा मिश्रा एवं अनन्त मिश्रा (नाथ नगरी, बरेली), शर्मा सिस्टर्स (कानपुर) एवं राजा सांवरिया (आगरा) संगीत का समन्वय करेंगे सागर म्यूजिकल ग्रुप, आगरा, जबकि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृष्णा स्टूडियो, आगरा द्वारा किया जाएगा। आयोजन समिति “करने वाला श्याम, कराने वाला श्याम” के तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। श्याम परिवार अजीतमल- बाबरपुर ने बताया कि श्रद्धालुओं के बैठने, प्रकाश और भोग प्रसाद की समुचित व्यवस्था की गई है। आयोजकों ने नगरवासियों से अपील की है कि वे अपने परिवार सहित इस पावन आयोजन में सम्मिलित होकर श्याम नाम की भक्ति में सहभागी बनें।

Related Posts

हिंदू एकता ही मेरा संकल्प है– ललित गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक, राष्ट्रीय हिंदू युवा संगठन

विशेष साक्षात्कार द्वारा जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी प्रश्न 1: ललित जी, सबसे पहले अपने शुरुआती जीवन के बारे में बताइए।उत्तर: मेरा जन्म शाहजहांपुर जनपद के मीरानपुर कटरा में हुआ।…

कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के उपलक्ष में देवकली मंदिर परिसर में लगाया गया विधिक सहायता हेल्प डेस्क।

जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थीऔरैया 06 नवम्बर 2025- मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, औरैया मंयक चौहान के निर्देशानुसार कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक एवं सांस्कृतिक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *