तेज रफ्तार डंफर ने बस को मारी जोरदार टक्कर दर्जनों से ज्यादा सवारियां घायल

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

ऊंचाहार, रायबरेली। तेज रफ्तार डंपर ने सम्मी बस में टक्कर मार दिया। हादसे में एक दर्जन से अधिक सवारियों के घायल होने की खबर है। हालांकि की एक घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ऊंचाहार से लालगंज तक प्रतिदिन दो राऊंड सम्मी बस का संचालन किया जाता है। इस दौरान ऊंचाहार और लालगंज के यात्री जमुनापुर, मतीनगंज, धमधमा, गदागंज, डलमऊ, लालगंज तक यात्रा करते हैं। सोमवार को भी सम्मी बस चालक करीब चालीस सवारियां भरकर लालगंज से ऊंचाहार की ओर आ रहा था। तभी रास्ते में दौलतपुर गाँव के पास उन्नाव प्रयागराज मार्ग पर एक तेज रफ्तार डंपर ने सम्मी बस में टक्कर मार दिया। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है। हालांकि इसकी आधिकारिक तौर से पुष्टि नहीं हुई है। किन्तु गदागंज थाना क्षेत्र के सरदारगंज की रहने वाली राजिया 19 वर्ष घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से उसे सीएचसी मे भर्ती कराया है। जहां उसके सिर में टांके लगाए गए हैं। ईलाज के बाद उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मनोज शुक्ल ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में घायल युवती का ईलाज किया गया है।
कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सियाराम राजपूत ने बताया कि बस और डंपर में दुर्घटना होने की सूचना मिली है। मौके पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है। डंपर चालक को हिरासत में लिया गया गया है। प्रार्थना पत्र मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

Related Posts

काम के बहाने बुलाकर पीटने फिर मोबाइल फोन व‌ नगदी छिनने का आरोप

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊँचाहार , रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र में दो युवकों के साथ मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। ग्राम दिलमनपुर निवासी पंकज गौतम और…

उफना रही नहर , बर्बाद हो रहा पानी कटान, गंगा में जा रहा पानी

🌼 ऊँचाहार में विभाग की लापरवाही से बर्बाद हो रहा नहर का पानी, प्यासी फसलों के बजाय गंगा में समा रही किसानों की उम्मीदें रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *