सामान लेकर मेला जा रहे जा रहे युवक को दबंगो ने लाठी डंडों से पीटा

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

ऊंचाहार, रायबरेली। सामान लेकर मेला जा रहे एक युवक को दबंगों ने लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। कोतवाली में शिकायत करने पर कानून व्यवस्था को धताकर लामबंद हुए दबंगों दबंगई की हद पार कर दी।
कोतवाली क्षेत्र के कटरा मजरे उसरैना गाँव निवासी सुहेल खान सामान लेकर मेला जा रहा था। तभी सड़क पर गाँव के चार दबंग और उनके कुछ रिश्तेदार खड़े थे। रास्ता छोड़कर सड़क से हटने को कहने पर दबंग आक्रोशित होकर गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर युवक की मारपीट कर घायल कर दिया। घायल अवस्था में युवक घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन उसे लेकर कोतवाली पहुंचे और मामले की शिकायत की। आरोप है कि कोतवाली में शिकायत दर्ज करने पर दबंग लामबंद हो गए और एक राय होकर सुहेल खान, उसके पिता सईद खान समेत परिवार पर हमला कर दिया। जिसका वीडियो भी इंटरनेट मिडिया पर वायरल हो रहा है। सोमवार को 3 बजे पीड़ित पिता ने बताया कि पुलिस मामले कोई कार्रवाई कर रही है। चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक वागीश मिश्रा ने बताया कि मामले में आरोपियों पर शान्ति भंग की कार्रवाई की गई है।
कोतवाल अजय कुमार राय से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

Related Posts

लखनऊ चलो अभियान: शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ का 12 नवम्बर को विशाल धरना प्रदर्शन

औरैया। जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर आगामी 12 नवम्बर को लखनऊ के मा० शिक्षा निदेशक कार्यालय, 18 पार्क में एक विशाल…

माध्यमिक शिक्षक संघ प्रतिनिधिमंडल समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक से मिला

जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी औरैया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) के जिलाअध्यक्ष उमाकांत दीक्षित के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य से मिला।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *