रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
सड़क हादसे में युवक घायल, सीएचसी में भर्ती
रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र स्थित अकोढ़िया मार्ग पर शुक्रवार को दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, पूरे किशनी (अरखा) निवासी मो. जाकिर (27 वर्ष) पुत्र छोट्टन, शुक्रवार को अपनी बाइक से अकोढ़िया की तरफ से आ रहे थे। जैसे ही वह अरखा मोड़ के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही एक अन्य तेज रफ्तार बाइक से उनकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जाकिर सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए, जबकि दूसरी बाइक सवार मौके से भागने में सफल रहा।
राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना एंबुलेंस को दी, जिसके बाद घायल को सीएचसी ऊंचाहार ले जाया गया। मामले की जानकारी देते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मनोज शुक्ल ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में घायल युवक को अस्पताल लाया गया था। उसके सिर और पैरों में चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं।





