रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊँचाहार , रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र में दो युवकों के साथ मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। ग्राम दिलमनपुर निवासी पंकज गौतम और उनके साथी अर्जुन को काम के बहाने बुलाकर बेरहमी से पीटा गया और उनके मोबाइल फोन व नकदी छीन ली गई। पीड़ितों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।
पंकज गौतम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सरेनी गाँव के एक पिता-पुत्र ने उनके साथी अर्जुन को भट्ठे पर काम पर ले जाने के बहाने अपने घर बुलाया था। आरोप है कि वहाँ पहले से मौजूद पिता-पुत्र ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर यह साजिश रची थी।
पंकज के अनुसार, जैसे ही वे दोनों वहाँ पहुँचे, आरोपियों ने एक राय होकर गाली-गलौज शुरू कर दी और लात-घूंसों से उनकी जमकर पिटाई की। इसके बाद, दबंगों ने पीड़ितों के पास से दो ‘ओप्पो’ कंपनी के मोबाइल फोन और कुल 8,000 रुपये जबरन छीन लिए, जिसमें पंकज के 3,000 रुपये और उनके साथी के 5,000 रुपये शामिल थे।
पीड़ित पंकज गौतम ने गुरुवार को कोतवाली में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल है और ग्रामीण आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।





