धोखाधड़ी से चार करोड़ की जमीन हड़पने का आरोप
-बुजुर्ग का आरोप कुराबन्दी के नाम पर जमीन हडपी
मथुरा। जमीन की कीमतें आसमान छू रही हैं। जमीनों को लेकर धोखाधड़ी के मामले भी सामने आ रहे हैं। अब कुछ लोगों पर वेश कीमती जमीन का बिना रकम दिये बैनामा करा कर संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया है। आरोप है कि कुराबन्दी के नाम पर नामजद लोगों ने बुजुर्ग को गुमराह कर जमीन अपने नाम करा ली है। अब बुजुर्ग को रुपए बार बार मांगने पर नहीं दिये जा रहे हैं। बुजुर्ग दंपति का आरोप है उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र दिया गया है। जानकार लोगों का कहना है कि इस साढ़े पांच बीघा जमीन की वर्तमान में बाजारी कीमत करीब चार करोड रुपए है। शिकायती पत्र में पीड़ित पन्नालाल निवासी झींगुरपुरा डेम्पियर नगर ने अवगत कराया है कि शिशुपाल निवासी बिर्जापुर फराह और वीरेंद्र रवि कुमार शकुंतला रामवती बृज बिहारी कौशिक निवासी ग्राम महमूदपुर ने उसकी गोवर्धन कस्बा की मोहल्ला बाह्मणान खसरा सख्या 04. 85, 86. 10 प्रतिशत 405 कुल रकवा 137 है। जमीन को कुराबंदी के नाम पर हथिया लिया है। इस संबंध में पन्नालाल ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया हैं जिस पर कोर्ट ने थानाध्यक्ष गोवर्धन से रिपोर्ट मांगी है। न्यायालय ने थानाध्यक्ष गोवर्धन को आदेशित किया है कि परिवाद पत्र मंे वर्णित तथ्यों के संबंध में अन्वेषण कर 30 जुलाई तक आख्या न्यायालय में प्रस्तुत करें।