
रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार,रायबरेली। सोमवार की दोपहर सीएचसी परिसर में उस समय अफरा तफरी मच गई , जब बाइक सवार तीन युवकों ने आपरेशन थियेटर सहायक को पीटना शुरू कर दिया । युवकों का आरोप था कि ओटी सहायक उनके परिवार की लड़की के साथ काफी समय से अश्लील बात करता है । घटना के बाद युवक अस्पताल से भाग गए।
सोमवार को दोपहर बाइक सवार तीन युवक सीएचसी पहुंचे और ऑपरेशन थियेटर सहायक को एक कमरे में पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के बाद तीनों युवक अस्पताल से चले गए और थोड़ी देर बाद पुनः वापस सीएचसी पहुंचे और ओटी सहायक को पकड़कर उसे बाहर लाए और उसको मोबाइल फोन पर उसकी लड़की से अश्लील बातों की रिकॉर्डिंग सुना रहे थे । इस बीच ओटी सहायक युवकों से गिड़गिड़ा रहे थे । युवकों का कहना था कि ओटी सहायक ने अस्पताल आई उनके परिवार की एक लड़की का फोन नंबर ले लिया और उससे अश्लील बातें करते हैं। अस्पताल परिसर में मचे बवाल के बीच वहां तैनात सुरक्षा गार्डों ने लड़कों को रोकने की कोशिश की , किंतु वह पुनः धमकी देते हुए भाग गए । इस मामले की सूचना वहां मौजूद लोगों ने तत्काल कोतवाल को दी , काफी समय तक बवाल और अफरा तफरी मची रही, किंतु पुलिस नहीं पहुंची । इस घटना से पूरे अस्पताल में दहशत फैल गई । सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल का कहना है कि वह विभागीय कार्य से बाहर है , उन्हें घटना की जानकारी नहीं है । उधर कोतवाल अजय राय ने बताया कि सूचना पर अस्पताल पुलिस फोर्स भेजी गई है । मामले में तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी ।