सौंख रोड तिराहे पर सांसद का पुतला फूंका
-अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने लगाए सांसद लापता के नारे
मथुरा। अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे सौंख रोड तिराहे पर सांसद हेमा मालिनी का प्रतीकात्मक पुतला फूंका। इन लोगों का आरोप है कि सांसद लापता हैं। सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ कृष्णा विहार कॉलोनी मथुरा में हुई टंकी हादसा में मारे गए लोगों एवं घायलों का हाल चाल नहीं पूछने तथा क्षतिग्रस्त मकानों में रह रहे परिवारों को सांसद निधि से राहत नहीं दिए जाने से नाराज होकर प्रतीकात्मक पुतला दहन कर नारेबाजी की। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत महानगर अध्यक्ष सलीम खान ने कहा कि सांसद क उदासीनता लोगों को अखर रही है। हमें भी इस बात के लिए दुख है कि वह किसी के दुख में शामिल नहीं होती हैं। समाजवादी पार्टी महानगर पिछड़ा वर्ग महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी एवं लुकेश कुमार राही ने संयुक्त रूप से कहा कि लोकतंत्र में एक जनप्रतिनिधि से जनता को बहुत उम्मीदें होती हैं। सांसद जनता को लगातार निराश कर रही हैं। बसपा नेता चित्रसेन मौर्य ने मथुरा सांसद हेमा मालिनी से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिए जाने की मांग की।