रायबरेली में चोर हुए सक्रिय,दिनदहाड़े चोरी

रायबरेली ब्यूरो चीफ पंकज तिवारी CNI 18 RAIBARELI

RAIBARELI CNI 18 । रायबरेली के बस्तेपुर मोहल्ले में एक घर में हुई चोरी की वारदात से हड़कंप मच गया। शनिवार सुबह हुई इस घटना में चोर सिलेंडर,नगदी और अन्य सामान लेकर फरार हो गया। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। पीड़ित पवन कुमार ने सिविल लाइन चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जिले में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन चोरी की घटना को चोर अंजाम दे रहे हैं। जहां इसी कड़ी में एक ओर चोरी की बड़ी घटना रायबरेली से सामने आई है।शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बस्तेपुर मोहल्ले में चोरी की वारदात ने सनसनी फैला दी है। बीते शनिवार (30 अगस्त) को सुबह एक घर में चोरी के बाद आरोपी युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आरोपी घर से सिलेंडर, नगदी और अन्य सामान लेकर भाग रहा है। इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। पीड़ित ने पुलिस को सौंपी तहरीर।घटना की जानकारी बस्तेपुर निवासी पवन कुमार ने दी, जिनके घर में यह चोरी की घटना हुई थी। पवन कुमार ने सिविल लाइन चौकी पहुंचकर चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि चोर घर का ताला तोड़कर घुसे और गैस सिलेंडर, नगदी समेत कई कीमती सामान लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में घटना की पुष्टि होने के बाद उन्होंने पुलिस को फुटेज भी सौंपा।तीन संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ जारी।सिविल लाइन चौकी इंचार्ज कपिल सिंह चौहान के अनुसार, वायरल वीडियो और शिकायत के आधार पर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है और जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है। इंचार्ज का कहना है कि जांच के आधार पर ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts

शामली पुलिस की बड़ी कार्यवाही शादी के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब लुटेरी दुल्हन समय तीन गिरफ्तार

जिला ब्यूरो चीफ राकेश गुप्ता शामली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है थाना बाबरी पुलिस ने शादी के बहाने ठगी और लूटपाट करने वाले अंतर राज्य गिरोह का…

आचार्य श्री 108 नयन सागर जी मुनिराज का हुआ मंगल प्रवेश

जिला ब्यूरो चीफ राकेश गुप्ताशामली जलालाबाद शामली श्री 1008 पार्श्व नाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र जलालाबाद जनपद शामली में दिन गुरुवार को प्रातः 9 बजे अपर्ण स्कूल से विहार कर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *