अहिल्याबाई होल्कर: प्रेरणादायी जीवन पर संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक आयोजन

राष्ट्र सेविका समिति की चिन्मयी महिला विमर्श मथुरा द्वारा अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अहिल्याबाई होल्कर जी पर एक संगोष्ठी का आयोजन अग्र वाटिका मथुरा में किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता वायव्य क्षेत्र की बौद्धिक प्रमुख डॉ॰ मन्जू शर्मा, मुख्य अतिथि श्रीमति पम्मी गुप्ता सहधर्मिणी पुलिस अधीक्षक, अध्यक्षा ऊषा अग्रवाल मार्गदर्शक मंडल महिला समिति ,संयोजिका डा् दीपा अग्रवाल जी द्वारा सामूहिक रूप से भारत माता एवं लोकमाता अहिल्याबाई जी चित्रपट पर माल्यर्पण और दीप प्रज्ज्वलन किया।इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि पुण्य श्लोका अहिल्याबाई देश की अमूल्य थातीं हैं जिनके चरित्र और कृतित्व से आज हमें बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि माता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व में अनेक गुण विद्यमान हैं जिनकी चर्चा आज प्रसांगिक है। उन्होंने अपने जीवन में अनेक दुसह कष्ट सहे किन्तु राष्ट्र को सर्वोपरि रखा और प्रजा के हितार्थ अनेक कुए बाबडी देवस्थानों का निर्माण कराया।उनके द्वारा रखी गयी मानव कल्याण की आधार शिलाएं हमें आज भी प्रेरित कर रही हैं।कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों केआयोजन के साथ चर्चा सत्र भी रहा ।डा् माधुरी जी द्वारा अहिल्याबाई पर आधारित एक एकल गीत प्रस्तुत किया।श्री.जी बाबा बालिका विद्यालय की छात्राऒं द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गयी।अहिल्याबाई शाखा श्री जी नगर की बालिकाओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया ।कार्यक्रम में चर्चा सत्र चिन्मयी महिला विमर्श की संयोजिका डॉ॰ दीपा अग्रवाल द्वारा लिया गया जिसमें दर्शकों और श्रोताओं के प्रश्नों का समाधान किया गया ।अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में ऊषा अग्रवाल जी ने कहा ।
कार्यक्रम में परिचय स्वागत पूर्व पार्षद मीरा अग्रवाल ने सम्पन्न कराया।भूमिका महानगर बौद्धिक प्रमुख डॉ॰ सुनीता अवस्थी द्वारा रखी गयी ।
कार्यक्रम का संचालन चिन्मयी महिला विमर्श की सह संयोजिका डॉ॰ नीतू गोस्वामी ने किया। आभार आशा अग्रवाल ने किया।इस अवसर पर ब्रज प्रांत कार्यवाहिका, नगर कार्यवाहीका प्रीति वंसल,पूजा शर्मा,,डॉ॰ सुनीता शर्मा, योग्यता सोलंकी,रचना जी,सरोज जुनेजा,आरती अग्रवाल,मंजूला बंसल, आरती राजपूत ,स्नेहाआदि उपस्थित रहीं।

  • Related Posts

    संस्कृति स्पार्क 2025 की प्रतियोगिताओं के विजेता हुए सम्मानित

    मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित स्पार्क-2025 के दूसरे दिन के पहले सत्र में सात विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन…

    विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह सम्पन्न

    102 ग्राम पंचायत मानकों को पूरा कर टीबी मुक्त जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों के प्रधानों को किया सम्मानित मथुरा 29 मार्च/ विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी चंद्र…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *