रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली के ऊँचाहार में हरिओम हत्याकांड में ₹25,000 का इनामी अभियुक्त अजीत सिंह गिरफ्तार
ऊँचाहार (रायबरेली): स्थानीय कोतवाली पुलिस को हरिओम बाल्मीकि हत्याकांड में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने घटना के बाद से ही फरार चल रहे ₹25,000 के इनामी अभियुक्त अजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को आवश्यक पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
ये था पूरा मामला
बीते अक्टूबर माह में ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के ईश्वरदासपुर गाँव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई थी। पड़ोसी जिले फतेहपुर का रहने वाला युवक हरिओम बाल्मीकि गाँव में मौजूद था, जहाँ ग्रामीणों ने उसे चोर होने के संदेह में पकड़ लिया था। आक्रोशित भीड़ ने कानून को हाथ में लेते हुए हरिओम की बेरहमी से पिटाई कर दी थी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी। इस मॉब लिंचिंग की घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया था और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे।
पुलिस की अब तक की कार्रवाई
हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा दोषियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। मामले में पुलिस अब तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। हालांकि, अजीत सिंह घटना के बाद से ही पुलिस की पकड़ से दूर था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार ठिकाने बदल रहा था, जिसके चलते प्रशासन ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
पुलिस का बयान
ऊँचाहार कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि पुलिस टीम फरार अपराधियों पर पैनी नजर रख रही थी। मुखबिर की सटीक सूचना पर घेराबंदी कर इनामी अपराधी अजीत सिंह को दबोच लिया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपराध और अपराधियों के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जा रही है और इस मामले में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।





