
जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से ग्रामीण परेशान
जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
औरैया। विकास खंड के ग्राम पंचायत अजुआपुर को जोड़ने वाली सड़क की हालत इतनी दयनीय हो चुकी है कि यह कहना मुश्किल है। लोगों का कहना है कि ऐसा जानपड रहा है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। हाल यह है कि बल्लापुर -अजुआपुर-रतनपुर गढ़िया से होते हुए अटसू-अछल्दा मार्ग से जुड़ने वाली यह सड़क आज बदहाली की प्रतीक बन चुकी है। करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा हिस्सा पूरी तरह जर्जर हो चुका है। .बरसात में तो हालात और भी खराब हो जाती हैं, लेकिन अब तो सर्दी और गर्मी में भी निकल पाना दुश्वार है। छोटे-बड़े सभी वाहन चालकों को यहां से गुजरने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क का निर्माण लगभग एक दशक पूर्व कराया गया था। तब से अब तक कोई ठोस मरम्मत या पुनर्निर्माण कार्य नहीं हुआ। चुनाव आते हैं, नेता आते हैं, वादे होते हैं, लेकिन जैसे ही मतगणना समाप्त होती है, यह क्षेत्र फिर से उपेक्षा की धूल में दब जाता है।ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई, किंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय निवासी राम किशोर, मनीष,अशोक और राजेश ने बताया कि यह सड़क अब दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है। बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाने से राहगीरों को असली गहराई तक का अंदाज़ा तक नहीं होता। ग्रामीणों ने मांग की है कि संबंधित विभाग शीघ्र कार्रवाई करे और सड़क का पुनर्निर्माण कराया जाए। अब देखना यह है कि विभागीय अधिकारी हरकत में आते हैं, या फिर यह सड़क इसी तरह गड्ढों में अपनी सांसें गिनती रहेगी।





