संस्कृति विश्विद्यालय की सीईओ डॉ श्रीमती मीनाक्षी शर्मा
मथुरा। संस्कृति विश्विद्यालय में सभी विषयों के पाठ्यक्रमों में क्रांतिकारी परिवर्तन किए जा रहे हैं। लगभग सभी पाठ्यक्रमों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से जोड़ा जा रहा है। संस्कृति विश्विद्यालय की सीईओ डॉ श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान दौर ऐसा है जिसमें विश्व पटल पर टेक्नोलॉजी में तेज़ी से बदलाव हो रहा है। औद्योगिक क्षेत्र हो या फिर सामान्य जीवन शैली, सभी की जरूरतें पूरी करने के लिए टेक्नोलॉजी नित नए रूप में तैयार हो रही है। यही कारण है कि शिक्षा में भी आमूल चूल परिवर्तन हो रहे हैं। पारंपरिक शिक्षा का स्वरूप टेक्नोलॉजी से जुड़कर नई जरूरतों के अनुरूप बदलाव कर रही है।
सीईओ ने बताया कि विश्व की जरूरतों और आधुनिक काल की शिक्षा से कदम मिलाते हुए संस्कृति विश्विद्यालय में लगभग सभी विषयों के पाठ्यक्रमों में बदलाव किया जा रहा है जो आने वाले नए सत्र से शुरू कर दिए जाएंगे। इन सभी पाठ्यक्रमों आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से जोड़कर तैयार किया जा रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ने मनुष्य के जीवन के हर क्षेत्र में पकड़ बनाना शुरू कर दिया है। अब बहुत से काम एआई द्वारा कर दिए जा रहे हैं। ऐसे में जब पाठ्यक्रम एआई आधारित होंगे तो उनकी शिक्षा पाकर विद्यार्थी सहजता से रोजगार पा सकेंगे और अपना उद्यम खड़ा कर सकेंगे। डॉ शर्मा ने बताया कि विश्विद्यालय ने इसके लिए अलग अलग विषय के शिक्षकों कि कई टीमें बनाई हैं जो इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने में जुटी हुई हैं। उन्होंने कहा नए सत्र से ये बदले हुए पाठ्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति लाएंगे, ऐसा अनुमान है।