
रायबरेली ब्यूरो पंकज तिवारी CNI NEWS 18
लालगंज-रायबरेली। रायबरेली ब्यूरो CNI 18 NEWS । गोवा के एक नामचीन फाईव स्टार होटल में आल इंडिया एविडेंस बेस्ट रिसर्च होम्योपैथी कान्फ्रेस 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के प्रसिद्व एवं एकमात्र होम्योपैथी चिकित्सक डा. सलीम को भी आमत्रित किया गया था। क्रिकेट जगत की मशहूर हस्तियों के बीच देश के 300 नामचीन चिकित्सको की उपस्थिति में डाॅ. सलीम ने अपना शोधपत्र प्रस्तुत किया।इस सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए डा. सलीम ने बताया कि बेस्ट रिसर्च होम्योपैथी समिट में ब्रेन हैमरेज, ब्रेन ट्यूमर, स्पाईन पैरालिसिस के साथ विकलांग रोगियों संबधी शोध को प्रमाणो को साथ प्रस्तुत किया। जिस पर आष्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने उन्हे इंटरनल फ्लेम आफ होम्योपैथी अवार्ड से सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी डा. सलीम को देश विदेश मे उनकी अनोखी चिकित्सा पद्धति के लिये नामचीन हस्तियों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। वही पैरालिसिस के क्षेत्र मे उनकी खोज के लिये पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उन्हे बेस्ट रिसर्चर आफ पैरालिसिस के अवार्ड से सम्मानित किया। एक ही कार्यक्रम में दो अवार्ड पाने वाले एकमात्र चिकित्सक डा. सलीम की इस उपलब्धि पर आयोजक डा. नितीशचंद्र दुबे समेंत नगर पंचायत अध्यक्षा सरिता गुप्ता, दीपेंद्र गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल भदौरिया, प्रदीप सिंह, सचिन सिंह, मो. जावेद, डा. राजीव सिंह, डा. दीपक देशमुख, डा. अभिराम कटियार, डा. रफत आलम, डा. सुनील त्रिवेदी, डा. शंहशाह आलम, डा. आदर्श त्रिपाठी, डा. कल्पना कुशवाहा, डा. करीम, डा. अलीम, डा. साबिर, डा. प्रभास चैधरी, हाजी अब्दुल सत्तार, रहमतुन निशां, मो. साबिर, रियाज, नीरज आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हे बधाई दी है।
