आलोक की मौत ने उसके हंसते खेलते परिवार को उजाड़ा फांसी की पुष्टि के बाद पुलिस दोषियों की तलाश में जुटी

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

ऊंचाहार (रायबरेली): तहसील क्षेत्र के परसीपुर गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने मौत को गले लगा लिया। मृतक आलोक कुमार शर्मा की बहन का रिश्ता टूटने के बाद विपक्षी पक्ष द्वारा लगातार दी जा रही धमकियों ने उसे इस आत्मघाती कदम के लिए मजबूर कर दिया। पोस्टमार्टम में फांसी की पुष्टि के बाद पुलिस अब दोषियों की तलाश में जुट गई है।
रिश्ता टूटने के बाद भी नहीं थमा प्रताड़ना का दौर
परिजनों के मुताबिक, आलोक की बहन ज्योति का रिश्ता प्रतापगढ़ के संग्रामगढ़ में तय हुआ था। आरोप है कि लड़के पक्ष ने ‘लड़की बदलने’ का झूठा आरोप लगाकर रिश्ता तोड़ दिया। मामला महिला थाने पहुंचा, जहां लेन-देन का समझौता भी हो गया। बावजूद इसके, विपक्षी परिवार फोन पर आलोक को अपमानित कर जान से मारने की धमकियां देता रहा। इसी मानसिक दबाव में आकर आलोक ने जान दे दी।
बेसहारा हुआ परिवार: गर्भवती पत्नी और तीन मासूमों का बुरा हाल
आलोक की मौत ने उसके हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ दिया है। वह अपने पीछे 10, 5 और 3 वर्ष की तीन छोटी बेटियां और गर्भवती पत्नी सुधा को छोड़ गया है। पिता का साया उठने से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों और ग्राम प्रधान ने प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए तत्काल आर्थिक सहायता की मांग की है।
कॉल डिटेल से खुलेगा राज, पुलिस की जांच तेज
कोतवाली प्रभारी अजय कुमार राय ने बताया कि मामले की तहरीर मिल चुकी है। पुलिस उन मोबाइल नंबरों की CDR (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) खंगाल रही है, जिनसे धमकियां दी जा रही थीं। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के लिए उकसाने वाले दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Related Posts

महाराजा रणजीत सिंह के पुत्र जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह की कहानी इतिहास में सबसे ज्यादा मार्मिक और प्रेरणा दायक

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार , रायबरेली । महाराजा रणजीत सिंह के पुत्र जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह की कहानी इतिहास के सबसे मार्मिक और प्रेरणादायक अध्यायों…

क्रिसमस पर खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: ऊंचाहार से सलोन तक चला ‘फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स’ का जागरूकता रथ

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली। क्रिसमस पर्व के उल्लास के बीच आम जनमानस की सेहत से कोई खिलवाड़ न हो, इसके लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *