अपनी पत्नी को मानिकपुर स्टेशन पर देखने गए युवक को अम्बेडकर वादी अज्ञात युवकों ने दी जान से मारने की धमकी पीड़ित ने कोतवाली में दिया शिकायती पत्रअपनी पत्नी को मानिकपुर स्टेशन पर देखने गए युवक को अम्बेडकर वादी अज्ञात युवकों ने दी जान से मारने की धमकी पीड़ित ने कोतवाली में दिया शिकायती पत्र

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

रायबरेली ऊंचाहार में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के किसी अन्य युवक के साथ देखे जाने के बाद जान से मारने की धमकी मिलने का आरोप लगाया है। पीड़ित पति ने पुलिस से शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

सलीमपुर भैरव, अकोढ़िया निवासी हरिलाल पुत्र शिवराम ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका विवाह इसी गांव के शिवकरन की बेटी प्रीति के साथ 6 मार्च 2024 को हिंदू रीति-रिवाजों से हुआ था। वे अपनी पत्नी के साथ खुशी-खुशी जीवन बिता रहे थे।

लगभग एक सप्ताह पहले पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद प्रीति अपने मायके चली गई।

दिनांक 16 नवंबर 2025 को हरिलाल को जानकारी मिली कि उनकी पत्नी किसी अन्य लड़के के साथ मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर कहीं जाने के लिए बैठी है। हरिलाल तुरंत मानिकपुर पहुंचे, लेकिन उन्हें अपनी पत्नी और वह लड़का वहां नहीं मिले। हालांकि, उन्हें उस लड़के के कुछ साथी मिले।

इन अज्ञात व्यक्तियों ने हरिलाल के साथ अभद्रता करते हुए कहा कि वे “अंबेडकरवादी” हैं और उन्हें लड़की का पीछा न करने की चेतावनी दी। उन्होंने हरिलाल को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि लड़की जहां जाना चाहती थी, वह चली गई है।

चार-पांच अज्ञात व्यक्तियों की धमकियों से डरकर हरिलाल ने उस समय कुछ नहीं कहा और सीधे घर लौटकर परिवार को पूरी बात बताई। इस घटना के बाद हरिलाल और उनका परिवार डरा हुआ है। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

Related Posts

युवाओं में रील बनाने का चढ़ा खुमार जान जोखिम में डालकर रील बनाने का वीडियो आया सामने

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली । युवाओं में रील बनाने का चढ़ा खुमार जान जोखिम में डालकर रील बनाने का वीडियो आया सामने मामला रायबरेली के किला बाजार…

ऊंचाहार स्थिति ब्लॉक संसाधन केंद्र में दिव्यांग बच्चों के लिए निःशुल्क उपकरण मापन शिविर का किया गया आयोजन

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली ऊंचाहार स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सोमवार को दिव्यांग बच्चों के लिए एक निःशुल्क उपकरण मापन शिविर का आयोजन किया गया। समग्र शिक्षा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *