
रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली। मानवता को शर्मशार कर देने वाली काली करतूत आई सामने रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले नैया नाले के किनारे अज्ञात ने नवजात शिशु को क्रूरता से नाले में फेंक कर वहां से निकल गया जिससे नवजात शिशु की मौत हो गई सुबह जब ग्रामीणों को पानी में तैरता नवजात शिशु का शव देखा तो सनसनी फ़ैल गई और सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची हरचंदपुर पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा पुलिस ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है ,प्रारम्भिक जांच में पता चला है, कि शिशु स्वस्थ था जिसको नाले में फेंकने से ठंड और नाले के तेज बहाव में डूबने से उसकी मौत हुई है, वहीं पुलिस को शक है, कि यह किसी अविवाहित मां की या समाज के डर में फंसीं महिला की करतूत हो सकती है। वहीं स्थानीय अस्पताल में रिकॉर्ड चेक किए जा रहे हैं। यह घटना क्षेत्र में चर्चा की विषय बनी हुई है ।