
-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से पूर्व राज्य मंत्री रविकांत गर्ग ने ब्रजवासी परिवार को दीं बधाई
-कथावाचक रमाकांत गोस्वामी, पद्दमश्री कृष्ण कन्हाई व पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग ने को समारोह की सराहना
-युवा प्रतिभाओं को कला की उत्कृष्टता सीखनी चाहिए-महेश अग्रवाल, प्रमोटर
मथुरा (शिवशंकर शर्मा)। श्रीयश आर्ट गैलरी के तत्वाधान में आयोजित छह दिवसीय कला शिविर बृजराज-1 का सम्मान समारोह 24 नवंबर सोमवार को शहर के कृष्णा नगर स्थित मधुबन होटल में आयोजित किया गया जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि पद्दमश्री कृष्ण कन्हाई और कथावाचक रमाकान्त गोस्वामी और गैलरी के निदेशकों व उनके परिवार द्वारा दीप प्रज्वलन अनुष्ठान के साथ किया गया, गैलरी के प्रमोटर महेश अग्रवाल, श्रीमती सविता अग्रवाल, मोहित अग्रवाल व उदित अग्रवाल ने माला व पटुका पहनाकर मुख्य अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया, वहीं समारोह के दौरान एक कलाकार द्वारा भावपूर्ण प्रार्थना-पद्य प्रस्तुत किया गया । श्रीयश आर्ट गैलरी की निदेशक श्रीमती सविता अग्रवाल ने देशभर के भिन्न-भिन्न राज्यों से पधारे कलाकारों की सराहना करते हुए कहा कि सभी कलाकारों ने राधाकृष्ण की छवि को अपने हृदय में संजोया है जिससे वे कैनवास पर भावपूर्ण कलाकृतियाँ रचने में सक्षम हुए, गैलरी की सह-निदेशक श्रीमती यामिनी अग्रवाल ने कहा कि श्रीयश परिवार और भी बड़ा और सुंदर होता जा रहा है, इस शिविर का उद्देश्य अत्यंत एकाग्रता के साथ एक सकारात्मक वातावरण को बढ़ावा देना है जिससे प्रत्येक कृति में जीवन का संचार हो । परम पूज्य गुरुजी श्री आचार्य गोविंद स्वामी जी ने एक श्लोक का पाठ किया जिसने इस सम्मान समारोह की शाम को एक धार्मिक लय निर्धारित कर दी, मुख्य अतिथि कथावाचक रमाकांत गोस्वामी ने सभी कलाकारों की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया जबकि पद्दमश्री कृष्ण कन्हाई ने श्री यश आर्ट गैलरी के आयोजकों की सराहना करते हुए आग्रह किया कि ऐसे सांस्कृतिक रूप से समृद्ध कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने चाहिए, वहीं पूर्व ऊर्जा मंत्री रविकांत गर्ग ने पूरे भारत के कलाकारों को एक साथ लाने में बृजबासी परिवार की ऊर्जा की सराहना की, साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से आयोजनकर्ताओं व कलाकारों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित कीं । मुख्य अतिथि कथावाचक रमाकांत गोस्वामी, पद्दमश्री कृष्ण कन्हाई व पूर्व राज्य मंत्री रविकांत गर्ग द्वारा श्री यश आर्ट गैलरी द्वारा आयोजित छह दिवसीय कैम्प में देशभर से प्रतिभाग करने वाले पंद्रह कलाकारों अनीता कुलकर्णी, अशोक राठौड़, बृजमोहन आर्य, धर्मेंद्र राठौर, कृष्ण कपारी, मदन लाल, मानस रंजन जेना, मोहन सिंह, प्रणाम सिंह, संजीब गगोई, श्यामल मुखर्जी, सुकांत दास, सुब्रत दास, स्वप्न रॉय, विलास कुलकर्णी को उनकी उल्लेखनीय कृतियों के लिए सम्मानित किया गया और कहा कि प्रत्येक कलाकार प्रतिभा व विशिष्टता का खजाना है । समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए श्री यश आर्ट गैलरी के प्रमोटर महेश अग्रवाल ने इस बात पर ज़ोर दिया कि युवा प्रतिभाओं को कला की उत्कृष्टता सीखनी चाहिए और कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया, उन्होंने कला को बढ़ावा देने, विशेष रूप से दिव्यांग कलाकारों के लिए, उन्हें नई ऊँचाइयों तक पहुँचने में मदद करने के लिए श्रीमती सविता की भी प्रशंसा की और उन्होंने श्रीयश आर्ट गैलरी टीम के सराहनीय प्रयासों का विशेष उल्लेख करते हुए प्रबंधक रोशन गुप्ता को उनकी अथक मेहनत के लिए, विलास कुलकर्णी को इस विचार का समर्थन करने के लिए, सफल बनाने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया ।





