जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
ग्राम सुर्जनपुर में चल रही श्रीमद्व भागवत कथा में आचार्य प0 राम नरेश पांडेय ने कहा धन व काम से नही, योग से मोछ की प्राप्ति सम्भव होती है उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के पुत्र प्रदुम्म के विवाह की कथा कहते हुए की प्राचीन काल मे बेटे का विवाह ताऊ या चाचा किया करते हैं ।किंतु वर्तमान युग विवाह का रूप बदल गए । बढ़ते दहेज के कारण लड़का व लड़की दोनों पक्ष परेशान हैं ।आचार्य ने कहा कि विवाह रिस्तेदारियो से विवाह करने से यदि बात बिगड़ ती हैं तो उसको मना लिया जाता है । जबकि अन्य जगह की शादियों में लड़के व बहू की तकरार ,कोर्ट कचहरी के चक्रर लगाने पड़ते हैं ।इस लिए बेटों या बेटियों की शादी बड़े ही सोच समझ के करना चाहिए । उन्होंने कहा कि रिश्ते टूटते जा रहे है जो ग्रह कलह को जन्म देते हैं इसलिए भक्तो अपनो से हार कर भी जीत है ।कार्य क्रम के संयोजक कैलाश दुबे ने सभी भक्तो से कार्यक्रम में आने की अपील है।





