जेल में भी धूमधाम से मनाया गया भाई दौज का त्यौहार

मथुरा। जिला कारागार में भाई-बहन का त्योहार भाई दूज बड़ेे धूम-धाम से मनाया गया। कारागार के बाहर मुलाकात हेतु आयी बहनों एवं माताओं को गर्मी से बचाव हेतु कारागार द्वारा टेन्ट लगवाकर छाया करवायी गयी। उक्त अवसर पर उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारियों के द्वारा कारागार के बाहर मुलाकात के लिए आने वाली महिलाओं के पीने हेतु शीतल जल का काउन्टर लगवाया गया। उनके द्वारा सभी के लिए एक-एक पैकट पारले बिस्कुट एवं बच्चों के लिए चॉकलेट की व्यवस्था करायी गयी। कारागार प्रशासन द्वारा कारागार के अन्दर मुलाकात की व्यवस्था हेतु एक बड़े स्थान में टेन्ट लगवाया गया जिसमें रेड कारपेट बिछाया गया। मुलाकात स्थल पर आर.ओ.शीतल जल का प्रबन्ध कराया गया। मुलाकाती की सुविधा के लिए जगह-जगह रोली व चावल रखवाये गये। मुलाकात व्यवस्था के सुचारू संचालन एवम् सुरक्षा हेतु पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया गया है. मुलाकात प्रतीक्षालय से लेकर कारागार के गेट तक बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष कांस्टेबल तथा पुलिस उपनिरीक्षक तैनात रहे। इस अवसर पर बाहर से 1561 महिला एवं 648 बच्चे इस प्रकार कुल 2209 परिजन अपने कुल 848 बंदियों से मुलाकात हेतु कारागार पर आये। 10 पुरूष भी बाहर से कारागार में निरूद्ध अपनी बहनो से टीका करवाने कारागार पर आये उनकी मुलाकात भी करायी गयी। उक्त के अतिरिक्त 02 बहन जिनके भाई जिला कारागार मथुरा में ही निरुद्ध थे उनकी भी मुलाकात कराकर टीका करवाया गया। भाई दूज का त्योहार सकुशल कारागार में संम्पन्न हुआ।

Related Posts

जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट में जी.एल. बजाज के विद्यार्थियों का जलवा

चार स्वर्ण, तीन रजत सहित जीते कुल सात पदकमथुरा। हिन्दुस्तान कॉलेज आफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी, मथुरा में आयोजित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश के जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट…

चित्र परिचयः संस्कृति विवि के विद्यार्थियों को इलेक्ट्रिक व्हीकल के घटकों के बारे में जानकारी देते आटोमोटिव स्किल्स डेवलपमेंट काउंसिल के विशेषज्ञ।

संस्कृति विवि के विद्यार्थियों को मिला इलेक्ट्रिक वाहनों का व्यवहारिक प्रशिक्षणमथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय ने ऑटोमोटिव स्किल्स डेवलपमेंट काउंसिल (एएसडीसी) और वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड के साथ साझेदारी में इलेक्ट्रिक वाहन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *