Shiv Shankar Sharma
मथुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग मेडीकल का शुभारंभ 13 दिसम्बर से केएम विश्वविद्यालय पर होगा, जिसको लेकर आज विवि में भूमि पूजन एवं हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। भूमि पूजन हवन यज्ञ में विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी, प्रो.वाइस चांसलर डा. शरद अग्रवाल, रजिस्ट्रार पूरन सिंह, मेडीकल प्राचार्य पीएन भिषे सहित संघ के पदाधिकारी व एमबीबीएस के छात्रों ने पूर्णाहूति दी। भूमि पूजन व हवन यज्ञ के लिये सुबह से आरएसएस के स्वयंसेवक केएम विश्वविद्यालय में पहुंच गये। शाम को शुभारंभ गणेश पूजन के साथ हुआ, जिसमें विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी ने यज्ञ में पहली आहूति डाल कर भूमि पूजन कर कार्यक्रम का आगाज किया।
संघ के विभाग प्रचारक अरूण जी, जिला प्रचारक कुश चाहर जी, शिवकुमार शर्मा जी, आशुतोष जी, ब्रजेश प्रताप जी, भोज प्रताप जी, राकेश जी, भानू जी, हरिओम जी, सूरज जी ने संघ प्राथमिक शिक्षा वर्ग की व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि 13 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक प्राथमिक शिक्षा वर्ग का आयोजन किया जायेगा, इसमें 200 स्वयंसेवक मानसिक, बौद्धिक, राष्ट्रीय भक्ति का प्रशिक्षण देंगे। संघ शिक्षा वर्ग के यज्ञ में विवि के मैनेजमेंट एवं कॉमर्स के डीन डॉ सीपी वर्मा, प्रो जगवीर सिंह, प्रो विनय कुमार, प्रशासनिक अधिकारी अजय तौमर, राजेश बाबूजी, चन्द्रेश कुमार, भूपेन्द्र सिंह, मनीष, डॉ सुनील कुमार सिंह, प्रो दाऊदयाल शर्मा, खेल अधिकारी आरके शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, नवनीत सिंह, राजकुमार, एनपी सिसौदिया सहित विवि के सभी संकायों के छात्र हवन में मौजूद रहे।