ऊंचाहार में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने ऊर्जा मंत्री के कार्यवाही के बाद भी सुधरने का नहीं ले रहे नाम

उर्जा मंत्री एके शर्मा का कब चलेगा शुदर्शन ?

रायबरेली के ऊंचाहार में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिलीं है, कोहरे और धुंध में अंधेरे में रहने को मजबूर हुए उपभोक्ता पिछले छत्तिस घन्टें से क्षेत्र के कई फीडरो में नहीं रही सप्लाई उपभोक्ता परेशान जिम्मेदार अनजान हैं।

इन फीडरों में नहीं रही सप्लाई लक्ष्मी गंज, अरखा, कन्दरावां, जमुनापुर, आदि दर्जनों फीडरों में पिछले छत्तिस घंटों से सप्लाई नहीं रही उपभोक्ता रात के अन्धेरे में रहने को मजबूर,

जानकारी के अनुसार यहां तक की उपभोक्ताओं का फोन रिसीव कर सर्विस स्टेशन पर जिम्मेदार जबाव भी नहीं देते हैं सियूजी फोन को आफ कर दिया जाता है।

बने ग्रुप पर भी मैसेज नहीं करते जिससे क्षेत्रीय उपभोक्ता बिना जानकारी के परेशान रहते हैं।

जानकारी मिली की विभाग में कर्मचारी रहे कुछ लोगों से अनबन के चलते उपभोक्ताओं को सप्लाई नहीं मिल रही है।

जब्बारी पुर गांव निवासी क्षेत्र पंचायत ने आरोप लगाया बिजली विभाग से लोग बहुत पीड़ित हैं, इनकी थमने का नाम नहीं ले रही है।

वहीं स्थानीय निवासी श्री राम प्रजापति ने बताया की पिछले छत्तिस घन्टें बिना बिजली के बहुत परेशानी हुई किसी भी कर्मचारी ने फोन उठाकर जानकारी भी नहीं दी है।
एसके निवासी अलीगंज ने बताया बिजली ना मिलने जहां लोग अन्धेरे में रहे वहीं लोगों का मोबाइल तक नहीं चार्ज हुआ

वहीं सलीमपुर भैरव निवासी आरोप लगाया जुगुल किशोर, सौरभ श्रीवास्तव , मुकेश कुमार ने बताया की पिछले छत्तिस घंटों से सप्लाई नहीं मिली जिसके चलते लोगों के घर में नहाने और पीने का पानी नहीं है। बिजली के बिल वसूलने में तो कोई कसर नहीं फिर लाइट क्यों नहीं

वहीं बहेरवा निवासी मो निजाम ने बताया इस विभाग से हम बहुत परेशान हैं, अवैध वसूली और कर्मचारियों की मनमानी बर्दास्त नहीं हो रही है।

इस बाबत जेई तेज नारायण से फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाई है।

Related Posts

के.डी. डेंटल कॉलेज को मिला अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार

नई दिल्ली में हुआ पियरे फॉचर्ड अकादमी का 39वां दीक्षांत समारोहके.डी. डेंटल कॉलेज के सात प्रतिनिधियों को मिली फैलोशिपमथुरा। दंत चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्टता, नेतृत्व और नवाचार को बढ़ावा…

केएम अस्पताल में अग्निशमन विभाग की टीम ने किया मॉकड्रिल

चिकित्सकों, अस्पताल कर्मचारियों को अग्निकांड के बचाव के सुझाए तरीकेमथुरा। केएम अस्पताल में आग से बचाव को लेकर आज मॉकड्रिल की गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने चिकित्सकों अस्पताल कर्मियों…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *