पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गौकशी की फिराक में लगे दो अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

रायबरेली के ऊंचाहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गौकशी की फिराक में लगे दो अंतरजनपदीय तस्कर गिरफ्तार
ऊंचाहार (रायबरेली)। ऊंचाहार कोतवाली पुलिस ने बुधवार की मध्य रात्रि एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गौकशी की योजना बना रहे दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अरखा बाग से घेराबंदी कर इन आरोपियों को पकड़ा। मौके से एक अर्टिगा कार और गौकशी में इस्तेमाल होने वाले हथियार बरामद किए गए हैं। वहीं, इस मामले में स्थानीय नगर पंचायत की भूमिका भी सवालों के घेरे में है।
मुखबिर की सूचना पर अरखा बाग में छापेमारी
अपराध निरीक्षक सियाराम राजपूत ने बताया कि पुलिस टीम बुधवार देर रात क्षेत्र में देखभाल और गश्त पर मामूर थी। इसी दौरान मुखबिर से सटीक सूचना मिली कि अरखा बाग में कुछ लोग गौकशी के इरादे से गौवंशों को इकट्ठा कर तस्करी की फिराक में हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने भागने की कोशिश की, जिन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
पकड़े गए दोनों आरोपी प्रतापगढ़ जिले के निवासी हैं:
जलाल अहमद (28), निवासी मोहल्ला जेल रोड, अचलपुर, कोतवाली प्रतापगढ़।
मोहम्मद सैफ (22), निवासी रामपुर, थाना कंधई, प्रतापगढ़।
बरामदगी
पुलिस ने इनके कब्जे से निम्नलिखित सामग्री बरामद की है:
गौकशी में प्रयुक्त होने वाले चाकू और चापड़
लकड़ी का ठीहा और रस्सी
एक अर्टिगा कार
दोनों आरोपियों को गुरुवार को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया गया है।
चर्चा में नगर पंचायत की संदिग्ध भूमिका
पुलिस ने जहाँ दो तस्करों की गिरफ्तारी दिखाई है, वहीं सूत्रों का दावा है कि यह मामला बड़े स्तर का है। चर्चा है कि घटनास्थल पर एक कंटेनर भी मिला था जिसमें भारी संख्या में गौवंश क्रूरतापूर्वक भरे हुए थे। इसके अलावा, गौ तस्करी में नगर पंचायत ऊंचाहार के एक वाहन के शामिल होने की बात भी सामने आ रही है, जिससे इस मामले में कई अन्य लोगों की संलिप्तता का संदेह गहरा गया है।

Related Posts

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का मैदानी क्षेत्रों में असर…

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है। रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र में भी कड़ाके की…

मासूम से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 11 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुई छेड़छाड़ और अपहरण के प्रयास के मामले में पुलिस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *