रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर अरखा के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। इस हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के आईमां जहनिया निवासी 75 वर्षीय चंद्रपाल मंगलवार को साइकिल से किसी काम से जा रहे थे। जब वह अरखा ग्रामीण बैंक के पास पहुंचे, तभी एक अनियंत्रित बाइक सवार ने उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से चंद्रपाल सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद मौके पर स्थानीय लोगों और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायल बुजुर्ग को एम्बुलेंस और निजी वाहनों की मदद से ऊंचाहार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. मनोज शुक्ल ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में घायल बुजुर्ग को अस्पताल लाया गया था। उनका प्राथमिक उपचार किया गया है और उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।





