भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया महिला दिवसः

सब्जी विक्रेता से लेकर महिला पुलिसकर्मी तक को किया सम्मानित

मथुरा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पुष्पांजलि स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर एक गोष्ठी कर विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत स्वावलंबी वरिष्ठ महिलाओं को सम्मानित किया गया। वहीं गोष्टी के मुख्य वक्ता कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने
क्षेत्र में विशिष्ट योगदान करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। वहीं उन्होंने कहा कि ऐसी महिलाओं का सम्मान करने के लिए भाजपा का नेतृत्व संकल्पित है।
वहीं उन्होंने कहा कि योगी और मोदी की सरकार में ही महिलाएं सुरक्षित और समृद्ध हो रही हैं। यह सरकार महिला के विकास के लिए समर्पित और संकल्पित हैं। वहीं सभी का आभार व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे ने कहा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ मोदी सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जो भारत में लड़कियों के जीवन को बेहतर बनाने में मदद कर रही है वहीं महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मुद्रिता शर्मा ने
भारत में पिछले कुछ सालों में महिलाओं के लिए कई ऐसी लाभकारी योजनाएं लॉन्च हुई हैं, जिन्होंने महिलाओं के जीवन को बदल दिया है. मोदी सरकार की इन योजनाओं से महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक सहायता और सामाजिक सुरक्षा प्रदान हुई है. वहीं मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी ने बताया महिला दिवस पर गोष्टी के उपरांत सब्जी विक्रेता सोनिया अनुराधा थाना बलदेव इंचार्ज एंटी रोमियो अंशुल थाना गोविंद नगर इंचार्ज एंटी रोमियो पुलिसकर्मी, कवित्री मीरा चौधरी, अध्यापिका तनु , एडवोकेट अनीता चावला पत्रकार शिवांगी चौधरी , चिकित्सक डॉ रजनी अग्रवाल सहित 14 नारी शक्तियों को सम्मान किया गया। वही कार्यक्रम के संयोजक अनिल चौधरी एवं गोष्ठी का संचालन नीलम गोस्वामी ने किया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी बलदेव विधायक पूरन प्रकाश अनिल चौधरी नरेंद्र गौतम केके गौतम भगत सिंह जादौन ज्ञानेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी सह मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा नेम प्रकाश चौहान रसिक बिहारी सहित आदि मौजूद थे

  • Related Posts

    संस्कृति स्पार्क 2025 की प्रतियोगिताओं के विजेता हुए सम्मानित

    मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित स्पार्क-2025 के दूसरे दिन के पहले सत्र में सात विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन…

    विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह सम्पन्न

    102 ग्राम पंचायत मानकों को पूरा कर टीबी मुक्त जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों के प्रधानों को किया सम्मानित मथुरा 29 मार्च/ विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी चंद्र…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *