बीएलओ ने बहू को पीटा , फिर दर्ज करवा दिया एसआईआर फाड़ने का मुकदमा

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

रायबरेली । एसआईआर कार्य में लगी महिला बीएलओ ने अपने एसआईआर कार्य को अपने विरोधियों के विरुद्ध हथियार बना लिया । उसने पहले अपनी बहू को पीटा फिर मामले में फंसने से बचने के लिए एसआईआर फॉर्म फाड़ने का मुकदमा दर्ज करवा दिया । पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।
मामला डीह थाना क्षेत्र के गांव पूरे पंडित मजरे रोखा का है । गांव की महिला विमलेश कुमारी इस समय एसआईआर कार्य में बीएलओ है। उनकी ड्यूटी पास के दूसरे गांव में लगी हुई है । दो दिन पूर्व उनके घर में उनकी बहू प्रीति तिवारी से उनका विवाद हो गया । जिसमें उनकी बहू ने फोन करके डायल 112की पुलिस को बुला लिया । जब उन्हें लगा कि मारपीट के मामले में उनके विरुद्ध कार्रवाई हो जाएगी तो उन्होंने एसआईआर कार्य को हथियार बना लिया , और यह आरोप लगाया कि उनकी बहू प्रीति ने अपने भाई को लेकर एसआईआर में नाम बढ़वाने को लेकर विवाद किया और एसआईआर फॉर्म फाड़ डाला । यहां उल्लेखनीय तथ्य ये है कि विमलेश कुमारी उस बूथ संख्या की बीएलओ ही नहीं है ,जहां प्रीति का मतदाता सूची में नाम है । यही नहीं घटना के दो दिन पूर्व ही दूसरा बीएलओ प्रीति का एसआईआर फॉर्म जमा कर चुका था , जिसकी रसीद प्रीति के पास मौजूद है । अब सवाल ये उठता है कि जब प्रीति के एसआईआर फॉर्म पूर्व में ही भरा जा चुका था तो उसके फार्म भरने को लेकर विवाद का सवाल ही नहीं उठता है । फौजी की पत्नी का कहना है कि मिथलेश उनकी चाची सास है , और अक्सर उन्हें परेशान व मारपीट करती रहती है । उन्होंने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है । एसडीएम चंद्र प्रकाश गौतम ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है , पीड़ित प्रीति ने अपनी बात बताई है , जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक डीह को गंभीरता से जांच करने का निर्देश दिया गया है ।

Related Posts

विधायक ने की केएम अस्पताल की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं की प्रशंसा

पूर्व ऊर्जामंत्री के पैत्रिक गांव गांठौली में केएम अस्पताल ने लगाया गांठौली में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों की संख्या में मरीज हुए लाभान्वित मथुरा। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं केएम विश्वविद्यालय…

मथुरा रिफाइनरी में भारतीय सेना का तकनीकी अभ्यास

मथुरा। भारतीय सेना की इंजीनियर्स रेजिमेंट (आर एंड पी) 8 से 13 दिसंबर 2025 के बीच इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की मथुरा रिफाइनरी में एक व्यापक और उन्नत तकनीकी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *