गोवर्धन में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवम उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न


श्रीजी गार्डन में गोवर्धन विधायक प्रतिनिधि ठाकुर नरेंद्र सिंह उर्फ राजा भैया ,शिव सिंह, ब्लॉक संयोजक भाजपा परशुराम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती रत्न कीर्ति, खंड विकास अधिकारी गिरीश पंत, खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र तंवर व चिकित्सा अधीक्षक नेहा चौधरी एवं अन्य गणमान्य लोग

सौंख (महेश चन्द्र )। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ग्राम प्रधान / स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन श्रीजी गार्डन आन्यौर में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह के प्रतिनिधि ठाकुर नरेंद्र सिंह उर्फ राजा भैया व शिवसिंह खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र तंवर ,भाजपा ब्लॉक गोवर्धन के संयोजक परसुराम ने मां सरस्वती के चित्रपट पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया । खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र तंवर ने सभी अतिथियों का पटुका पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि राजा भैया ने कहा कि शिक्षा रोजगार व संस्कार देती है। शिक्षक छात्र-छात्राओं के हुनर को देखकर उन्हें पढ़ाएं और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। भाजपा सरकार में परिषदीय विद्यालयों का तेजी से कायाकल्प हुआ है।
खंड शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र तंवर ने कहा कि शिक्षकों को सदैव छात्रों को समय-समय पर मोटिवेट करते रहना चाहिए । उन्होंने शिक्षा के मिशन को आगे बढ़ाने पर बल दिया।बालिका शिक्षा पर भी जोर दिया। उन्होंने संगोष्ठी के उद्देश्य पर भी प्रकाश डाला।उन्होंने समस्त प्रधानों से परिषदीय विद्यालयों के क्रियाकलाप में अधिक से अधिक योगदान देने का आव्हान किया।
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाएं यथा डीबीटी, ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों, बालिका शिक्षा का पीपीटी के माध्यम से जनसामान्य तक प्रचार प्रसार करना रहा। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सरस्वती बंदना,स्वागत गान ,सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर , समस्त क्षेत्रीय प्रधानगण, बीडीसी, समस्त एआरपी, संकुल ,प्रधानाध्यापक गण,बीआरसी स्टाफ एवं सैकड़ो शिक्षक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रीति शर्मा ने किया।

Related Posts

स्व चरण सिंह अचानक प्रधानमंत्री कैसे बने

चंद्र प्रताप सिकरवार, पत्रकार, प्रशासनिक अधिकारी उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषचौधरी चरण सिंह की आज (23 दिसम्बर) जयंती है। 28 जुलाई 1979 को वह अचानक प्रधानमंत्री बने थे। तत्कालीन राष्ट्रपति…

मथुरा वृन्दावन की यातायात व्यवस्था बदहाल जनता बेहालजाम, जलभराव और टूटी सड़कों ने उजागर की

शासन–प्रशासन की संवेदनहीनतामथुरा–वृन्दावन, जो भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं और करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, आज गंभीर यातायात अव्यवस्था से जूझ रहा है। शहर के प्रमुख चौराहों—गोवर्धन चौराहा, मंडी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *