फिल्मी स्टाइल में तीन सालों ने किया जीजा का अपहरण

वज़ह जानकर हो जायेंगे हैरान

पंकज तिवारी cni 18 news

लखनऊ। प्रदेश के आगरा से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां तीन सालों ने मिलकर अपने जीजा का फिल्मी स्टाइल में किडनैप कर लिया। जीजा के हाथ-पैर रस्सी से बांधे, मुंह में कपड़ा लपेटा फिर उसे कार की डिग्गी में डाल दिया। उसके बाद जीजा को कहीं ले जाने लगे। मगर पुलिस को इसकी सूचना मिल गई। फिर पुलिस ने कार रोक जीजा को डिग्गी से सुरक्षित बाहर निकाला।
सालों ने तब पुलिस से कहा- साहब से हमारी बहन से मारपीट करता था। हम इसे थाने ही ला रहे थे। फिलहाल इस मामले में दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामला खंदौली स्थित खेरिया गांव का है। यहां बहन से मारपीट के बाद उसके भाइयों ने गुस्से में आकर अपने जीजा को अगवा कर लिया। पुलिस को इस घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने तुरंत घेराबंदी की और आगरा-हाथरस मार्ग पर पड़रांव गांव के पास कार को रोका। जब पुलिस ने कार की डिग्गी खोली, तो वहां मौजूद दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की हुई। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और जीजा को सुरक्षित बाहर निकाला।खेरिया गांव के रहने वाले हरदेव सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनकी शादी 25 साल पहले हाथरस की लक्ष्मी से हुई थी। हरदेव का आरोप है कि पत्नी के मायके वाले उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं, जिसके कारण घर में अक्सर झगड़े होते रहते हैं। हरदेव के अनुसार, बुधवार को पत्नी के साथ उनका विवाद हुआ था। गुरुवार सुबह जब वह पूजा कर रहे थे, तब उनके साले राजपाल, सत्यपाल और धर्मवीर सहित पांच लोग उनके घर आए। उन्होंने हरदेव को पकड़कर उनके हाथ-पैर बांध दिए और मुंह पर कपड़ा लगाकर उन्हें कार की डिग्गी में बंद कर दिया।
वहीं, हरदेव के साले राजपाल ने बताया कि उनके जीजा हरदेव आए दिन उनकी बहन के साथ मारपीट करते हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार को हरदेव ने उनकी बहन की बुरी तरह से पिटाई की थी, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उन्होंने दावा किया कि जब वो हरदेव को पुलिस के पास ले जा रहे थे, तब वे झगड़ने लगे।इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हरदेव कार की डिग्गी में बंद दिखे। पुलिस ने उन्हें डिग्गी से बाहर निकाला। डीसीपी पश्चिमी जोन अतुल शर्मा ने बताया कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। हरदेव की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।

Related Posts

योगी सरकार ने उच्च शिक्षा को दी नई उड़ान, सम्भल, बाराबंकी और फतेहपुर में निजी विश्वविद्यालयों को मिली मंजूरी

लखनऊ, 29 अक्टूबर 2025 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में निजी निवेश को प्रोत्साहन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण संस्थानों की स्थापना के प्रयासों को निरंतर गति…

नायब तहसीलदार को जूते मारने की धमकी, मामला गरमाया

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली। सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार को दबंग ने कहा मारूंगा 20 जूते थाने में दिया गया शिकायती पत्र रायबरेली में दबंगों के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *