रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊँचाहार, रायबरेली। नीम का पेड़ काटने का विरोध करने पर दबंगों द्वारा घर में घुसकर हमला करने की खबर है। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कल्याणपुर मजरे कमोली में पेड़ काटने के विवाद को लेकर दबंगों द्वारा एक परिवार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़िता साधना सिंह पत्नी राघवेंद्र सिंह ने कोतवाली प्रभारी को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का आरोप है कि दो दिन पूर्व गांव के ही निवासी रणविजय और उनके पुत्र गोपाल सिंह ने उनके घर के बगल में स्थित हरे नीम के पेड़ को काट दिया था और उसकी टहनियां पीड़िता की छत पर गिरा दी थीं। जब पीड़िता के परिवार ने इसका विरोध किया, तो विपक्षियों ने उनका रास्ता रोक दिया और गाली-गलौज शुरू कर दी। घर में घुसकर की मारपीट मामले ने गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे तब तूल पकड़ लिया जब विपक्षी लाठी-डंडों से लैस होकर पीड़िता के घर में घुस आए। बीच-बचाव करने आए पीड़िता के पति राघवेंद्र सिंह को दबंगों ने बेरहमी से पीटा। जान बचाने के लिए जब दंपत्ति घर के अंदर भागे, तो आरोपियों ने बाउंड्री वॉल फांदकर और दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया और जान से मारने की धमकी दी। इस हमले में पीड़िता को गंभीर अंदरूनी चोटें आई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।





