
रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार रायबरेली। मुख्य चौराहे पर दबंगों ने एक रिक्शा चालक के साथ सरेआम की मारपीट विडियो सोशल मीडिया पर वायरल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वीडियो मंगलवार की शाम को सामने आया है , जिसमें दो दबंग युवक एक रिक्शा चालक को सरेआम पीटते देखें जा सकतें हैं चालक के सिर पर चोट लगी है, और खून बह रहा है। वहीं आस पास मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया फिर हाल मारपीट का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। इस बाबत कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, प्रार्थना पत्र मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी ।