सतीश पाण्डेय
औरैया,दिल्ली में हुये बम बिस्फोट क़े बाद NIA हरकत में आज गया है, इसी क्रम में आज रात्रि औरैया निवासी कारोबारी कमल बर्मा क़े यहाँ पेट्रोल पम्प, इलेक्ट्रॉनिक, व ज्वेलर्स सहित कई ठिकानो पर गोपनीय तरीके से एक साथ कमल वर्मा क़े ड्राइवर शत्रुघ्न शर्मा की निशानदेही पर NIA का औरैया में छापा,कमल वर्मा के प्रतिष्ठानों पर NIA की बड़ी छापेमारी,कमल वर्मा का करीबी रवीश पहले से अरेस्ट हुआ,रविश 4000 अवैध कारतूस के साथ पकड़ा गया था,सूत्रों क़े अनुसार कमल वर्मा के घर से कई अहम सुराग मिले,, 16,घंटे चली पुलिस की कार्यवाही में 2गाड़ियां,सहित अन्य दस्ता वेज मिले,NIA ने कमल वर्मा, परिवार के लोगों को हिरासत में लिया, व उनके बेटे को लेकर कोतवाली चली गयी ज्ञात हो कई कई वर्ष पहले असलहो क़े अबैध करोवार क़े सम्बन्ध में कमल वर्मा क़े पिता ने सोसाइड कर लिया था, जिसकी जाँच की आंच आज भी आ रही है l





