राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान महिला पानीपत में करियर डे कार्यक्रम का आयोजन

हरियाणा/हिसार (गरिमा) : राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान महिला पानीपत में करियर डे के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी-अपनी ट्रेड का हुनर प्रस्तुत किया। करियर डे कार्यक्रम में संयोजक की भूमिका Quest Alliance की तरफ से मैडम शीतल गोस्वामी ने निभाई। उनके मार्गदर्शन में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। संस्थान की छात्राओं ने ड्रेस मेकिंग, CAED और कॉस्मेटोलॉजी सहित विभिन्न ट्रेड में अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित अतिथियों और शिक्षकों ने सराहा। प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली ट्रेड का चयन किया गया। CITS मे प्रथम स्थान ड्रेस मेकिंग ट्रेड ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान CAED ट्रेड और तृतीय स्थान कॉस्मेटोलॉजी ट्रेड को मिला।“CTS में SSA(H) ने प्रथम स्थान, FDT ने द्वितीय स्थान तथा FVP ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं SOT ट्रेड को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।” Quest Alliance द्वारा आयोजित करियर दिवस समारोह में चयनित ट्रेड की छात्राओं को संस्थान की प्रिंसिपल बबिता मैडम ,एडीटी.सक्षम सर एंव शीतल मैडम द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर मैडम शीतल ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें अपने करियर के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के अंत में संस्थान प्रशासन ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन जारी रखने की बात कही।

Related Posts

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार निंदनीय

-मनोज कुमार शर्मा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे लगातार अत्याचार केवल एक देश का आंतरिक विषय नहीं, बल्कि मानवता पर लगा हुआ कलंक हैं। समाचार चैनलों और सोशल मीडिया…

प्रचंड विरोध प्रकट : IAS संतोष वर्मा का विवादित एवं निंदनीय वक्तव्य अस्वीकार्य!

मनोज कुमार शर्मा समाज को बाँटने की मानसिकता, वैमनस्यता फैलाने की प्रवृत्ति औरब्राह्मण समाज की बेटियों के प्रति अपमानजनक टिप्पणी —यह न केवल सामाजिक विष है, बल्कि नारी गरिमा पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *