रायबरेली ब्यूरो पंकज तिवारी cni 18 news raibareli
चन्दापुर -रायबरेली ।थाना क्षेत्र के चन्दापुर में लगातार हो रही चोरी से आम जनमानस त्रस्त है। और मौजूदा थानेदार अरविंद सिंह है कि वह तो चोरी की घटना को मानने को भी तैयार नहीं होते खुलासा करना तो बहुत दूर की बात। चोरी के एक मामले में जहां चन्दापुर पुलिस द्वारा 10 दिन बाद मुकदमा लिखा गया तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि चन्दापुर पुलिस क्षेत्र में अपराधों के प्रति कितना सजग है। समाचार पत्रों में चोरी की घटना को जोर-शोर से उठाया गया था उसके बाद जागी चन्दापुर पुलिस ने मुकदमा तो लिख दिया क्या चोरी की घटना का अनावरण भी करेगी यह बात क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।क्योंकि मौजूदा थानेदार द्वारा किसी भी चोरी को गंभीरता से नहीं लिया जाता किसी भी अपराध को गंभीरता से नहीं लिया जाता जिसके कारण थाना क्षेत्र में अराजकता और चोरियों की बाढ़ आई हुई है सूत्रों कि माने तो लगातार केवल जेब भरने का कार्य ही चल रहा है जहा एक तरफ न्याय प्रिय पुलिस अधीक्षक की साख को बट्टा लग रहा है और चन्दापुर पुलिस की कार्यशैली पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। बालेंद्र भूषण सिंह पुत्र स्वर्गवासी शिव बहादुर सिंह निवासी दुसौती थाना चन्दापुर के द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया कि 27, 8 ,2025 ,को रात्रि करीब 1 से 2:00 के बीच अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरों द्वारा मेरे घर में रखी अटैची उठा ले गए जब हम लोगों की नींद खुली तो घर के बाहर अटैची मिली जिसमें कुछ जेवरात व पैसे भी थे जो चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया चोरी गए जेवरात मे एक चेन व एक अंगूठी व 1700 रुपए चोरी कर ले गए ।वही चन्दापुर पुलिस द्वारा 5.9.2025 को अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।






