पुनरीक्षण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधानों का भी लिया जाये सहयोग जिससे कार्य शीघ्रता से हो पूर्ण
कार्य के दौरान निष्पक्षता और पारदर्शिता को दृष्टिगत रखते हुए करें कार्य जिससे किसी प्रकार की शिकायत का किसी को न मिले मौका
जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
औरैया। मुख्य विकास जिलाधिकारी संत कुमार ने विकास खण्ड भाग्यनगर में पहुंचकर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों के साथ कार्यक्रम के तहत किए जाने वाले कार्यों के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देशों को साझा किया और कहा कि कार्यक्रम में बीएलओ के साथ सहयोगी की भूमिका का निर्वहन करते हुए गणना प्रपत्रों को शीघ्र व सुस्पष्ट भरवाते हुए बीएलओ को उपलब्ध कराये जिससे आगामी प्रक्रिया भी समय से पूर्ण हो सके।
उन्होंने कहा कि यह कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है और इसको समयबद्ध रूप से किया जाना है इसलिए आप अपनी मेहती भूमिका निष्पक्षता के साथ अदा करते हुए ग्राम पंचायत की मतदाता सूची को तैयार करायें। उन्होंने कहा कि यह अवश्य ध्यान रखें कि कोई भी गलत/मृतक के रूप में मतदाता सूची में जुड़ने न पाए और सही मतदाता अर्हता पूर्ण करने वाला मतदाता सूची में जुड़ने से वंचित न रहे। उन्होंने इस अवसर पर ग्राम प्रधानों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों से विस्तार पूर्वक अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस कार्य को एक सप्ताह (24 नवंबर 2025) तक पूर्ण कराने को कहा। उक्त के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत में (एसआईआर) के तहत बीएलओ द्वारा की जा रही गतिविधियों को देखा। उन्होंने उपस्थित ग्रामीण जनों तथा बीएलओ से कहा कि कोई भी गणना प्रपत्र अपूर्ण व बिना हस्ताक्षर के प्राप्त न किया जाए साथ ही प्राप्त होने वाले गणना प्रपत्रों की फीडिंग भी सुनिश्चित कराये। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।इस अवसर पर तहसीलदार अजीतमल अविनाश कुमार, तहसीलदार औरैया प्रकाश चौधरी, वीडियो पंचायत संतोष कुमार तिवारी, ऑडियो आईएसबी शिवशरण भदोरिया, एड़ियों हरकेश कुमार,सभी ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान पंचायत सहायक, बीएलओ, सहित ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहें।





