संभल( पुष्पेन्द्र कुमार )। जिले में आज, 28 नवंबर 2024 को मातृ स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एएनसी (एंटीनेटल केयर) क्लिनिक का मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपकेन्द्र सादातबाडी पर उद्घाटन किया गया। एएनसी दिवस अब हर सप्ताह गुरुवार को समस्त उपकेन्द्र पर आयोजित किया जाएगा। इस दिन एएनएम को मातृ स्वास्थ्य सेवाओं, जैसे प्रसवपूर्व जांच, हाई-रिस्क प्रेगनेंसी की पहचान और समय पर रेफरल पर ध्यान केंद्रित करने का अवसर देगा। एएनसी क्लिनिक न केवल माताओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाएगा, बल्कि फ्रंटलाइन वर्कर्स को उनके कार्यों को प्रभावी ढंग से पूरा करने में सक्षम बनाएगा। यह पहल न केवल सेवा का विस्तार है, बल्कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं की चुनौतियों को समझने और उनके समाधान खोजने का एक उदाहरण भी है।
यह कदम ।(हाई-रिस्क प्रेगनेंसी ट्रैकिंग मॉडल) कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षित एएनएम के प्रयासों और उनकी आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशीलता का परिणाम है। पहल के तहत, एएनएम को हाई-रिस्क प्रेगनेंसी प्रोटोकॉल पर प्रशिक्षण दिया गया, जिससे उनकी मातृ स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हुआ। लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (स्डै) और एएनएम सपोर्ट सिस्टम के माध्यम से एएनएम को लगातार सीखने और अपनी जानकारी को अद्यतन रखने की सुविधा मिली है।
कार्यक्रम का उद्द्घाटन करते हुये मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि यह ।छब् क्लिनिक मातृ स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओं को समुदाय में और अधिक प्रभावी तरीके से पहुँचाने में उपयोगी सिद्ध होगा और संभल जिले में मातृ स्वास्थ्य सेवाओं को एक नई दिशा देगा।
एएनसी क्लिनिक के उद्घाटन के अवसर पर डा. पंकज विश्नोई अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आर.सी.एच. डा. सतोष कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, संजीव राठौर जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डा. विरास चिकित्सा अधीक्षक बहजोई, महेश गौतम ए.आर.ओ., अरबाब मेंहदी डी.सी.पी.एम. ,एवरीन-स्टेट टेक्निकल मैनेजर- अरमान, डा. दीपिका एम.टी.ओ अरमान, लवली सक्सेना बी.पी.एम, गुन्जन सक्सेना समेत सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।