19 सितम्बर को दीनदयाल धाम पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी, भाजपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे

मथुरा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 सितम्बर को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनके आगमन को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जोर-शोर से तैयारियों में जुट गए हैं। रविवार को तैयारियों की समीक्षा हेतु दीनदयाल धाम स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर में बैठक आयोजित हुई। बैठक में भाजपा महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव व जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे ने संयुक्त रूप से विचार-विमर्श किया। बैठक की अध्यक्षता दीनदयाल धाम के निर्देशक सोनपाल सिंह ने की। उन्होंने बताया कि दीनदयाल धाम में प्रतिवर्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर चार दिवसीय मेला आयोजित किया जाता है। इस वर्ष यह आयोजन 18 से 21 सितम्बर तक होगा। 19 सितम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विराट युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वहीं
महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित स्मृति महोत्सव भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन से यह कार्यक्रम और भी भव्य होगा। कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ इसकी सफलता सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे ने कहा कि दीनदयाल धाम पूरे देश में अंत्योदय के विचार का केंद्र है। मुख्यमंत्री का आगमन पूरे मथुरा जनपद के लिए गौरव का अवसर है। इस महोत्सव में युवाओं, किसानों और ग्राम्य विकास से जुड़े विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। वही मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा बताया पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेला में चार दिवसीय विविध सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के साथ ही किसान एवं ग्राम्य विकास प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा। इस अवसर पर महोत्सव समिति के कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक ,कुंज बिहारी चतुर्वेदी, महिपाल सिंह, ललित गौतम, बृजेश अहेरिया, अमित पाठक, पवन हिंडोल, अंकुर गुर्जर, नितिन चतुर्वेदी, कुलदीप शर्मा,अमन ठाकुर, मनीषा शर्मा, लोकेश निषाद, अजय सिंह राजावत, हाकिम सिंह, टीटू, प्रकाश गौड़, सतेंद्र सिरोही, कान्हा शर्मा, अजय परखम आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Posts

आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु ऊंचाहार सीएचसी में मांगे चार हजार पीड़ित ने लगाया आरोप

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार , रायबरेली । अपनी पत्नी संग आयुष्मान कार्ड बनवाने सीएचसी पहुंचे कैंसर पीड़ित से चार हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई ,…

के.डी. डेंटल कॉलेज को मिला अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार

नई दिल्ली में हुआ पियरे फॉचर्ड अकादमी का 39वां दीक्षांत समारोहके.डी. डेंटल कॉलेज के सात प्रतिनिधियों को मिली फैलोशिपमथुरा। दंत चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्टता, नेतृत्व और नवाचार को बढ़ावा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *