वीर बाल दिवस पर निकला बाल संचालन

चारों साहिबजादों का बलिदान अद्वितीय – अजीत महापात्र

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बलराम भाग के विद्यार्थी कार्य विभाग द्वारा वीर बाल दिवस पर पथसंचलन निकाला गया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय गौ संवर्धन प्रमुख एवं अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत महापात्र रहे।
कार्यक्रम मुख्य वक्ता द्वारा वीरबाल दिवस पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरुगोविंद सिंह के चारों पुत्रों ने देश धर्म के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया, जिसमें दो तो भी युवक थे पर छोटे वाले दोनों साहिबजादे तो नन्हे मुन्ने ही थे पर फिर भी हंसते हंसते बलिदान हो गए। इन छोटे छोटे बालकों से सीख लेकर युवाओ को भी इस देश और समाज के लिए सर्वस्व न्योछावर कर देने के लिए तैयार रहना चाहिए,दोनों बड़े साहिबजादे बड़ी वीरता के साथ युद्ध लड़ते हुए चमकौर की लड़ाई में शहीद हुए थे उनसे सीख लेकर बच्चो को अपने विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ साथ बल का भी सामर्थ्य स्थापित करना चाइए विद्याथियो को अपने जीवन में सभी पहलुओं पर विचार करके देश को सबसे पहली कसौटी पर रखना चाहिए इस कार्यक्रम में भाग के संघचालक माननीय राकेश शर्मा जी महानगर विद्यार्थी प्रचारक अजय जी महानगर सह विद्यार्थी प्रमुख मोहन दास भाग प्रचारक रोहितास कृष्ण भाग विद्यार्थी प्रमुख निशांत, मयंक, आकाश, सुबोध,आकाश शर्मा, कृष्ण सुदर्शन, प्रणव, अनुराग आदि स्वयंसेवक कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में 247 स्वयंसेवकों ने भाग लिया बाल पथ संचलन श्री जी बाबा विद्या मंदिर से होते हुए गोवर्धन चौराहा से वापसी होकर पुनः श्री जी बाबा विद्या मंदिर में आकर समाप्त हुआ।

Related Posts

जिला पंचायत अध्यक्ष ने 25 लाख से बनने वाली सीसी सड़क निर्माण का किया शिलान्यास

जिपंअ का जगह जगह हुआ भव्य स्वागत, फूलों का हार पहनाकर ग्राम प्रधानों ने किया भव्य स्वागत मथुरा। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री किशन चौधरी जी ने जिला पंचायत निधि से…

ऊंचाहार के लक्ष्मीगंज में दो दिवसीय ‘भव्य शरद मेला’ का शुभारंभ

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार रायबरेली । क्षेत्र के लक्ष्मीगंज स्थित ब्राह्मणों का नंदौरा (मैंगो पार्क) में आज से दो दिवसीय ‘भव्य शरद मेला’ का शुभारंभ हो गया।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *