38 वीं जनपदीय शैक्षिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैंपियनशिप विजेता ब्लॉक भावलखेड़ा तथा उपविजेता जलालाबाद
अब खेलने कूदने से बच्चे नहीं बनते हैं खराब, धारणा पुरानी : वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना
खेलों से होता है मस्तिष्क का समग्र विकास, खेलों का जीवन में है बहुत अधिक महत्व: वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना
शाहजहांपुर। 38 वीं जनपदीय शैक्षिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता बेसिक शिक्षा परिषद शाहजहांपुर का शुभारम्भ दिनांक 28.11. 2024 को नायक जदुनाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया था जिसका समापन दिनांक 30.11.2024 शनिवार को मुख्य अतिथि माननीय मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य श्री सुरेश कुमार खन्ना तथा जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थित में संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम का आरंभ मा० मंत्री ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर कंपोजिट विद्यालय शाहबाजनगर, हथोड़ा बुजुर्ग, जलालाबाद तथा पुवायां के बच्चों ने पीटी सहित अन्य कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। त्रिदिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में समस्त 15 विकास खण्डो नगर शाहजहाँपुर के लगभग 2000 छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग किया था। जिसका परिणाम आज घोषित किया गया।
इस अवसर पर माननीय मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य श्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपने संबोधन में कहा कि अब वह समय नहीं है जब कहा जाता था कि पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे जनाब खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब। उन्होंने बताया कि पढ़ाई लिखाई के साथ ही खेलों का भी हमारे जीवन में बहुत महत्व है। खेलों का बजट जो पहले सवा सौ करोड़ होता था अब वह बढ़कर 1000 करोड़ हो गया है। सरकार द्वारा भी खेलों को महत्व देते हुए अत्यधिक ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ओलंपिक खेलों में कांस्य मेडल जीतने वाले को 50 लाख, सिल्वर मेडल जीतने वाले को 1.5 करोड़ और गोल्ड मेडल जीतने वाले को 3 करोड़ रुपए को राशि उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों की रुचि बचपन से ही खेल में होती है यदि उन्हें सही शिक्षक सही कोच मिल जाए तो वह बहुत आगे तक जा सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने सभी शिक्षकों को बधाई दी जिन्होंने इतनी दिनों तक मेहनत करके कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। साथ ही जिला क्रीड़ा अधिकारी को बधाई देकर जानकारी देते हुए बताया कि इस स्टेडियम में अब तक जो उपकरण उपलब्ध नहीं थे वह 16,17 करोड रुपए की राशि से सभी उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस इस फील्ड के लिए अलग से 02 करोड रुपए की व्यवस्था की गई है जिससे इसे सजाया संवारा जाएगा। उन्होंने प्रतियोगिताओं में विशेष स्थान प्राप्त करने वालों को बधाई दी, जो लोग सिर्फ विजय रहे या प्रतियोगिता में रनर रहे उन सभी को भी उन्होंने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जनपद रत्न कार्यक्रम के संबंध में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सन 1997 से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है। इस वर्ष भी 24 दिसंबर 2024 को 12:00 बजे अटल बिहारी वाजपेई प्रेक्षा गृह में परंपरागत ढंग से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साइंस आर्ट, लिटरेचर और सोशल वर्कर के रूप में जिन लोगों ने अपना योगदान दिया तथा शाहजहांपुर की ख्याति दूर-दूर तक पहुंचाई ऐसे लोगों को सन 1997 से सम्मानित किया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम राज्यपाल महोदया की भी स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि कोई ऐसा खिलाड़ी जो किसी भी गेम का हो, जिसकी बेहतर परफॉर्मेंस हो और शाहजहांपुर का नाम दूर-दूर तक पहुंचाया हो वह इसमें प्रतिभाग कर सकता है। कॉर्डिनेटर विनोद अग्रवाल के पास वह अपना आवेदन दे सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के कार्यों की भी सराहना की।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में खेल भावना के साथ सुचिता पूर्वक एवं विधिवत् मापन के उपरान्त परिणाम घोषित किया गया। जिसमें ओवर ऑयल चैंपियनशिप ब्लॉक भावलखेड़ा ने प्राप्त की। सभी विजेताओं को माननीय मंत्री एवं जिलाधिकारी ने स्मृति चिन्ह भेंट किए तथा उनका उत्साह बर्धन किया।
व्यक्तिगत, प्राथमिक स्तर,
बालक, अनिकेत, C.S. अनावा सिंधौली 15 अंक,
बालिका, मीनाक्षी, PS रपरा मगटोरा जलालाबाद 15 अंक
व्यक्तिगत जूनियर स्तर
बालक नाम :- दिनेश C.S. सहतेपुर निगोही 10 अंक
बालिका नाम :- वर्षा C.S. हथौड़ा भावलखेड़ा 15 अंक
सामूहिक प्राथमिक स्तर विजेता
बालक – भावलखेड़ा 21 अंक
बालिका – जलालावाद 22 अंक
उप विजेता
बालकः – पुवायाँ
बालिका – खुटार
सामूहिक जूनियर स्तर विजेता
बालक- भावलखेड़ा
वालिका – भावलखेड़ा
उप-विजेता
बालक – पुवायाँ, सिंधौली
बालिका – जैतीपुर
ओवर आल चैम्पियनशिप
विजेता- भावलखेड़ा
उप विजेता जलालाबाद
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार, बीएसए दिव्या गुप्ता, जिला क्रीड़ा अधिकारी के साथ ही प्रतिभागी तथा विद्यालयों के अध्यापक, अध्यापिकाएं मौजूद रहे।